HomeMost Popularदेवरनियाँ व रिछा में बिजली किल्लत को‌‌ लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन...

देवरनियाँ व रिछा में बिजली किल्लत को‌‌ लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।

देवरनियाँ व रिछा में बिजली किल्लत को‌‌ लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन ।
रिछा बिजली घर पर लगे दस एमवी ट्रांसफॉर्मर से जोड‌ने की हो रही है मांग। देवरनियां व रिछा में बिजली की चरमराई व्यवस्था से बिलविलाये लोग।
तकनीकी खराबी के कारण वाधित हुई सप्लाई: विद्युत विभाग

रिर्पोट ,हरीश गंगवार

देवरनियां। देवरनियां व रिछा 33/11 विजलीघर में तकनीकी खराबी के चलते बिजली सप्लाई पूरी तरह चरमरा गयी है। जिससे क्षेत्र के उपभोक्ताओं में इस गर्मी के चलते भारी परेशानी का सामना कर रहे हैं।और अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। वहीं रिछा व देवरनियां बिजली घर की आये दिन तकनीकी खराबी के कारण बिजली की इस चरमराई हुई। अव्यवस्था से क्षेत्र के लोग वुरी तरह बिलबिला उठे हैं। वहीं क्षेत्र की इस चरमराई बिजली व्यवस्था को लेकर कोई भी जनप्रतिनिधि गंभीर होता नहीं दिख रहा है।
उधर रिछा व देवरनियां बिजली घर के अवर अभियंता रामदेव वर्मा से जानकारी करने पर उन्होंने वताया कि दोनों बिजली घर में तकनीकी खराबी के कारण ही क्षेत्र की सप्लाई बाधित हुई है।जिस पर तकनीकी खराबी को दूर करने के लिये काम चल रहा है। जल्द बिजली सप्लाई सुचारु रूप से संचालित कर दी जायेगी ।
विद्युत अभियन्ता रामदेव वर्मा ने वताया कि देवरनियां व रिछा बिजली घर में तकनीकी खराबी के कारण बिजली सप्लाई बाधित है। बिजली ठीक करने के लिये लगातार काम चल रहा है।जल्द ही बिजली सप्लाई चालू कर दी जायेगी ।
आज ग्रामीणों ने बिजली बिभाग के खिलाफ नारे लगा कर प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारी ग्रामीणों ने अपना विरोध जताया और वताया कि कई महीने से ग्रामीण क्षेत्र मे बिजली सप्लाई बहुत कम मिल रही है। रिछा के बिजली घर से मंगतपुर फीडर से देहात मे बिजली सप्लाई ध्वस्त चल रही है। ग्रामीणों के मुताबिक पूर्व मे बिजली घर के दस एमवी ट्रासफार्मर से ग्रामीण क्षेत्र को बिजली सप्लाई मिल रही थी। लेकिन ग्रामीणो का कहना है ,कि कुछ राजनैतिक दबाब के चलते ग्रामीण क्षेत्र की बिजली सप्लाई बिजल घर मे लगे पांच एमवी ट्रासफार्मर से कर दी। जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र मंगतपुर फीडर से बिजली सप्लाई चरमारा गई है। जब बिजली विभाग के मुख्य बिजली अभियान्ता बरेली से विकास गंगवार भाजपा कार्यकर्ता ने बात की तो उन्होंने राजनैतिक दबाब कहे कर अपना पल्ला झाड़ लिया। ग्रामीणों के मुताबिक पांच से सात घन्टे ही बिजली मिल रही है।
वही विरोध करने मे ढाकन लाल गंगवार,बीरेन्द्र कुमार , कुँवरपाल,शुभम शर्मा,अमित कुमार गुप्ता, मनोज गंगवार, विकास गंगवार, रुपकिशोर ,ओमकार ,शैलेन्द्र, राजाराम, यमीन ,यसीन, मंगलसेन, विवेक कुमार आदि मैजूद रहे।
इधर देवरनिया व रिछा बिजलीघर के अवर अभियन्ता रामदेव वर्मा ने बताया, कि ग्रामीणों की मांग पर उन्होंने दस एमवी से जोडने के लिए शासन को लिख दिया है,मनदजूरी होते ही जोडा जाएगा।
फोटो— बिजली किल्लत को लेकर प्रदर्शन करते ग्रामीण।
” बिजलीघर पर लगे दास एमवी ट्रांसफॉर्मर से ग्रामीणों की जोडने की मांग पर ऊपर पत्र लिख दिया गया है। स्वीकृति मिलने पर ही जोडा जाएगा।
— रामदेव वर्मा,जेई देवरनिया/रिछा बिजलीघर।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular