मारपीट के आरोप में तीन पर रिपोर्ट ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में आपसी विवाद में दो पक्षों में मारपीट । पीड़ित ने चार के खिलाफ कराई रिपोर्ट दर्ज।
कोतवाली क्षेत्र के गांव दोपहरिया निवासी कुषण पाल पुत्र छेदालाल ने देवरनियां पुलिस को वताया कि दिन शनिवार को उसकी वहिन भारती अपने घर के सामने खडंजे पर भैंस नहला रही थी। तभी गांव के ही नन्हें उर्फ सुदामा,झुन्नालाल,किशन लाल पुत्रगण नत्थू गाली देने लगे जिसका विरोध करने पर उसकी वहिन के साथ तीनों दबंगों ने मारपीट की व वचाने गये पीड़ित के भाई खूबकरन के साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। जिस पर पीड़ित की चीख पुकार पर पहुंचे ग्रामीणों ने दबंगों से बमुश्किल बचाया । जिस पर पीड़ित कुषण पाल की तहरीर पर देवरनियां पुलिस ने नन्हें उर्फ सुदामा,झुन्नालाल,किशन लाल के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज की है। देवेश कुमार की रिपोर्ट