दबंग,गरीब किसान को उसका मकान तुडवाने की दे रहे धमकी ।
पीड़ित ने एसडीएम से की शिकायत ।
देवरनियां। कोतवाली क्षेत्र के एक व्यक्ति ने गांव के चार लोगों पर जबरन उसके मकान को तुडवाकर अपना रास्ता निकालने का आरोप लगाकर एसडीएम से शिकायत की है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली के गांव कासिमपुर निवासी सोबरन सिंह ने एसडीएम बहेडी पारुल तरार को एक शिकायत पत्र देकर अपने गांव के ही दबंगों पर चन्द्र प्रकाश पुत्र बाबूराम,चमन पुत्र चन्द्र प्रकाश,रवि,दीपू पुत्रगण वीरपाल आरोप लगाया है,कि यह चारों लोग उसके मकान को जबरन तुडवाकर अपना रास्ता निकाला चाहते हैं । वहीं पीड़ित का आरोप है कि उक्त दबंग लोग उसे घर के वाहर जव मिलते हैं।तो उसे मकान तुडवाने की धमकी देते हैं। वहीं पीड़ित व्यक्ति के पिता एक दिव्यांग हैं,जिससे पीड़ित को पिछले छ माह से चारों दबंग लोग वहुत परेशान कर रहे हैं। जिसकी शिकायत पीड़ित ने अव एसडीएम बहेडी पारुल तरार से की है।