देवरनियां बिजलीघर के आवास में रहने वाले संविदा कर्मियों को आवास खाली कराने को अवर अभियंता ने पुलिस को पत्र लिखा है।
देवरनियां। 33/11 बिजलीघर देवरनियां के अवर अभियंता ने देवरनियां पुलिस को बिजलीघर स्थित सरकारी आवास में रहने वाले संविदा कर्मियों वीरेन्द्र कुमार ,सुनील कुमार पुत्र रामचन्द्र व महेन्द्र पुत्र श्यामाचरण को आवास खाली कराने को पत्र लिखा गया है।
अवर अभियंता रामदेव वर्मा द्वारा पुलिस को दिये पत्र में आरोप है।कि बिजलीघर के सरकारी आवास में रह रहे संविदा कर्मी वीरेन्द्र कुमार शराब पीकर गाली गलौच करता है। और कयी वार लिखित में सरकारी आवास खाली कराने की सूचना देने के वाद भी आवास खाली नहीं करने पर जव मैने कहा तो संविदा कर्मी वीरेन्द्र व उसकी पत्नी द्वारा झूठे षड्यंत्र के तहत मुकदमे में मुझे व उपखंड अधिकारी को फंसाने की धमकी दे रहा है। जिस पर बिजलीघर के अवर अभियंता रामदेव वर्मा ने पत्र लिखकर देवरनियां पुलिस को उक्त सभी संविदा कर्मियों को सरकारी आवास खाली कराने की मांग की है। हालांकि अभी बिजलीघर के पत्र मिलने के तीन माह वाद भी देवरनियां पुलिस उक्त संविदा कर्मियों से आवास खाली नहीं करा पाई है।