देवरनियां पुलिस ने अवैध कच्ची नाजायज 10 लीटर शराब के साथ दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार कर जेल भेजा।
देवरनियां । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण के आदेशानुसार मादक पदार्थों के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों के चलाए जा रहे। अभियान के अनुक्रम में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल के मार्गदर्शक तथा क्षेत्राधिकारी बहेड़ी के कुशल नेतृत्व में देवरनियां पुलिस टीम द्वारा अवैध कच्ची नाजायज शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीम बस्तवा तलाश वांछित अपराधी में रवाना होकर कोतवाली क्षेत्र में मामूर थी। पुलिस टीम द्वारा ग्राम रहपुरा घनश्याम में दिनांक 23-5 -2022 सुबह 6:00 बजे रिंकी पत्नी अशोक कुमार निवासी रहपुरा घनश्याम के यहां दबिश दी गई। रिंकी उपरोक्त के यहां से एक कैन जिसमें 10 लीटर अवैध कच्ची नाजायज शराब बरामद की गई। अभियुक्ता को मैं माल के साथ नियमानुसार हिरासत में पुलिस ने धर दबोचा तथा अभियुक्ता ने अपना नाम पूछताछ में वताया कि नन्हे लाल पुत्र चुन्नीलाल मौर्य निवासी रहपुरा घनश्याम कच्ची शराब खरीद कर उसको थैलियों में पैक करके 50-50 रुपऐ में गांव के व्यक्तियों को बेचती हूं। अतः नियमानुसार पकड़े गए। अभियुक्त के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करते हुए अभियोग पंजीकृत किया गया। विधिक कार्रवाई की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्ता का अपराधिक इतिहास रिंकी पत्नी अशोक कुमार निवासी रहपुरा घनश्याम हल्का न० चार के कब्जे से 1 कैन जिसमें 10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुई।
पकड़ने वाली टीम इस्पेंक्टर राज कुमार सिंह देवरनियां, उपनिरीक्षक तिलकराम, कांस्टेबल सुनील कुमार, महिला कांस्टेबल कंचन, हेड कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार आबकारी विभाग अन्य लोग मौजूद रहे।