देवरनिया के कनमन गांव मे पुलिस पिकैट के पास गौवंशीय पशु काटकर डाला।
रिपोर्ट. हरीश कुमार गगवार
अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद की टीम मौके पर पहुंची, अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
रिपोर्ट दर्ज करने को लेकर गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष की सीओ से बहस।
देवरनिया। जिले मे हो रही गौकशी रुकने का नाम नहीं ले रही है। शनिवार रात देवरनिया कोतवाली क्षेत्र के कनमन गांव में पुलिस पिकैट के पास एक गौवंशीय पशु काटकर डाल दिया गया।मगर पुलिस को भनक तक नहीं लगी। मामला दबाने मे लगी देवरनिया पुलिस को रविवार सुबह मामला गौ रक्षा परिषद के संज्ञान मे आने के बाद दर्ज करना पडा। अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष की सीओ से हुई बहस के बाद अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।
जिले मे गौकशी के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। शनिवार की रात देवरनिया कोतवाली क्षेत्र मे बरेली-नैनीताल फोरलेन किनारे स्थित कनमन गांव मे पुलिस पिकैट के पास साप्ताहिक बाजार के पास स्थित आम के बाग मे एक गौवंशीय पशु काटकर डाल दिया गया।रविवार की सुबह लोगों ने देखा,तो पुलिस को सूचना दी। ग्रामीणों ने वताया, कि यहां डायल 112 भी रहती है। मगर फिर भी गौवंशीय पशु को काटकर डाल देना, पुलिस की लापरवाही को दर्शाता है। जिसपर सीओ बहेडी डाक्टर तेजवीर सिंह व देवरनिया इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार मौके पर पहुंचे। हर बार अपनी पैंतरेबाजी के चलते गौकशी को दबाने वाली देवरनिया पुलिस इस मामले को भी दबाने मे लगी रही।मगर अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार के अपनी टीम जिसमें भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश, विधानसभा उपाध्यक्ष देवेन्द्र गंगवार,जिला प्रभारी गिरीश पाल, जिला मन्त्री ललित कुमार, महिला मोर्चा भोजीपुरा विधान सभा अध्यक्ष तुलसी देवी राजू ,जिला मीडिया प्रभारी हरीश गंगवार शामिल थे।के साथ मौके पर पहुंचे, तो पुलिस हरकत मे आई।और काटे पशु को वहीं दफना दिया।
इस दौरान रिपोर्ट दर्ज कराने को लेकर गौ रक्षा परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष विपिन गंगवार की सी ओ बहेडी डाक्टर तेजवीर सिंह से बहस हुई,पुलिस अपनी अपनी तरफ से रिपोर्ट दर्ज करना चा रही थी।मगर विपिन गंगवार अपनी तरफ से मुकदमा दर्ज कराना चाह रहे थे। आखिर मे देवरनिया पुलिस ने विपिन गंगवार की तहरीर पर अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने कटे मिले गौवंशीय पशु को वहीं बाग मे दफना दिया है।
… मोटी रकम लेकर एक पशु तस्कर को छोड दिया था देवरनिया पुलिस ने।
देवरनिया।.. देवरनिया कोतवाली क्षेत्र मे गौकशी का यह नया मामला नहीं है। इससे पहले भी कयी मामले सामने आ चुके हैं। कुछ दिन पूर्व देवरनिया पुलिस ने भोजीपुरा थाना क्षेत्र के कस्बा धौराटांडा निवासी एक पशु तस्कर को गौवंशीय मास ले जाते हुए पकडा था,मगर पुलिस ने मोटी रकम लेकर उसे छोड दिया। और भी कयी मामलों मे देवरनिया पुलिस खेल कर चुकी है। अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद महिला मोर्चा की भोजीपुरा विधानसभा अध्यक्ष तुलसी देवी राजपूत का कहना है,कि संगठन इस मामले की जांच करेगा, अगर देवरनिया पुलिस दोषी पाई गयी,तो इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी।
फोटो— मौके पर जमा गौ रक्षा परिषद के कार्यकर्ता, व तहरीर लिये गौ रक्षा परिषद के लोग।इसी स्थान पर दफन किया गया कटा पशु।
” जिले मे गौकशी के मामले लगातार बढ रहे हैं, इस मामले मे लिप्त मे पशु तस्करों को अगर जल्द नहीं पकड गया,तो इसकी सूचना शासन को भेजी जाएगी।
— विपिन गंगवार, प्रदेश उपाध्यक्ष अखिल भारतीय गौ रक्षा परिषद।
” मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जा रही है,जल्दी ही आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जाएगे।
— डाक्टर तेजवीर सिंह, सीओ बहेडी ।