देवरनिया कोतवाली समाधान दिवस मे एसपी देहात ने सुनी समस्याएं।
पांच मे तीन का हुआ निस्तारण ।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया । कोतवाली देवरनिया मे कोतवाली समाधान दिवस का आयोजन हुआ,जिसमे राजस्व सम्बन्धित पांच शिकायतें आई,जिनमे दो तीन का निस्तारण कर दिया गया। इस दौरान एस पी देह ने पहुंच कर फरियादियों से संवाद करा।
शनिवार को कोतवाली देवरनिया मे इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की अध्यक्षता मे आयोजित कोतवाली समाधान दिवस का आयोजन हुआ।जिसमे लेखपाल,राजस्व कर्मी और पुलिस महकमे के लोग शामिल रहे। समाधान दिवस मे फरियाद लेकर आये,फरियादियों की फरियाद सुनी गयीं। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया, कि कोतवाली समाधान दिवस मे राजस्व सम्बंधित पांच शिकायतें आई,जिनमे तीन का निस्तारण कर दिया गया।बाकी दो के लिए टीम गठित की गयी।
दोपहर बाद कोतवाली समाधान दिवस मे एस पी देहात राजक अग्रवाल भी पहुंचे,और उन्होंने फरियादियों से संवाद कर शांति का पैगाम दिया। उन्होंने इंस्पेक्टर समेत दरोगाओं को भी टिप्स दिये।और कोतवाली समाधान दिवस मे आने वाली समस्याओं के निस्तारण को देखा।