देवरनिया पुलिस को मिली कामियाबी।
डकैती की योजना बना रहे बाल अचारी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा।
तमंचे समेत कारतूस बरामद।
रिपोर्ट हरीश गगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया पुलिस को बडी कामियाबी मिली है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम ने डकैती की योजना बना रहे एक बाल अपचारी समेत चार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
जिले के आला अफसरों के निर्देशन मे कोतवाली देवरनिया के इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार के नेतृत्व मे अपराधियों की धरपकड मे लगी पुलिस टीम जिसमें जिसमे एस आई रहमत अली,मुनेन्द्र पाल, विकास यादव समेत सिपाही राहुल शर्मा,मोहित,राजकुमार,आशोक कुमार शामिल थे, कि गुरुवार की रात गशत पर थे,कि मुखबिर द्वारा कस्बा देवरनिया के पास गुलाबनगर रोड पर प्लाटिंग के एक अधबने मकान मे कुछ लोगो द्वारा डकैती की योजना बनाने की सूचना दी गयी।
इंस्पेक्टर इन्द्र कुमार ने बताया कि सूचना पर पहुंची पुलिस टीम ने छापामार कर डकैती की योजना बना रहे बाल अपचारी कस्बा देवरनिया के वार्ड तेरह निवासी मोनिश समेत देवरनिया के वार्ड दो निवासी नदीम,यहीं का मोहम्मद यासीन, व कस्बे के ही वार्डछह निवासी बाबू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाल अपचारी के अलावा बाकी तीन बदमाशों के कब्जे से तमंचा व कारतूस बरामद हुए हैं,और उनपर कयी मुकदमे चल रहे हैं।
फोटो— पकडे गये बदमाश।
देवरनिया पुलिस को मिली कामियाबी। डकैती की योजना बना रहे बाल अचारी सहित चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेजा। तमंचे समेत कारतूस बरामद।
RELATED ARTICLES