HomeMost Popular*देवरनिया पुलिस को मिली बडी कामियाबी, गौकशी मे जेल जा चुके गैंगस्टर...

*देवरनिया पुलिस को मिली बडी कामियाबी, गौकशी मे जेल जा चुके गैंगस्टर के चार मुल्जिमों को भेजा जेल

*देवरनिया पुलिस को मिली बडी कामियाबी, गौकशी मे जेल जा चुके गैंगस्टर के चार मुल्जिमों को भेजा जेल।*

*देवरनिया।* अपराधियों की धरपकड मे लगी कोतवाली देवरनिया पुलिस ने गैंगस्टर के चार मुल्जिमों को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एस एच ओ राजकुमार सिंह आला अफसरों के निर्देशन मे अपनी पुलिस टीम के साथ अपराधियों की धरपकड मे लगे हुए हैं। इसी के तहत एस एच ओ राजकुमार सिंह पुलिस टीम जिसमें एस आई महीपाल सिंह,सिपाही राहुल शर्मा, लवी,अभिषेक कटारिया शामिल थे ।के साथ शुक्रवार को वांछित अभियुक्तों की तलाश मे गश्त से लौट रहे थे।कि बरेली-नैनीताल फोरलेन पर रिछा फाटक के पास इसी कोतवाली क्षेत्र के गांव गनूनगला निवासी अखलाक,इरफान,रियाज, खालिव रजा उर्फ खालिक दिखाई दिये।जोकि पुलिस को देखकर भागने लगे,मगर पुलिस टीम ने धेराबन्दी करके चारों को गिरफ्तार कर लिया। इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह ने बताया इन पर गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई के के तहत जेल भेजा गया है। चारों अभियुक्त गौकशी के मामले मे जेल भी जा चुके हैं।
उधर रिछा चौकी पर तैनात एस आई महीपाल ने कस्बा रिछा निवासी अलीम को आर्म्स एक्ट के तहत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। उसके पास से एक तमंचस व कारतूस बरामद हुए हैं।
देवरनिया पुलिस की इस कार्रवाई से अपराधियों मे खलबली मची हुई है।

*रिपोर्टर – रामा शंकर शर्मा*
*तहसील बहेड़ी (बरेली)*

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular