देवरनिया मे गौकशी करने वाले अज्ञात पशु तस्करो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
पुलिस ने एक कुन्टल मास बरामद कर तीन पशु तस्करों को गिरफ्तार किया।
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के गांव गनूनगला मे गौकशी करने की सूचना पर पहुंची ।देवरनिया पुलिस ने मौके से एक कुन्टल मास बरामद किया है। इस मामले मे अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तीन पशु को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली क्षेत्र के हल्का न० पाँच के ग्राम पंचायत गनूनगला के रहने वाले चौकीदार चन्द्रपाल को गुरुवार को गांव निवासी चरन सिंह व अमर सिंह द्वारा शेरगढ थाना क्षेत्र से सटे गांव के ही रहने वाले इकरार के गन्ने के खेत मे कुछ आहट होने की सूचना मिली, जिस पर वह मौके पर गया।तो देखा कि मौके पर एक कुन्टल गौ मांस पडा था।चौकीदार को देख चार लोग गन्ने के खेतो-खेतो शेरगढ कि तरफ भाग गये। उसने कोतवाली सूचना दी,जिसपर इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह की अगुवाई मे यूटी डस आई विकास यादव मय फोर्स के मौके पर पहुंचे ।और मांस को वही खेतो मे दफन कर चौकीदार की तरफ से अज्ञात पशु तस्करों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर तत्काल कार्रवाई करते हुए। देर शाम गांव गनूनगला निवासी तीन पशु तस्करों अखलाक,इरफान व रियाज को गिरफ्तार कर लिया है। यह गिरफ्तारी इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे यूटी एस आई विकास यादव द्वारा गिरफ्तारी की गयी।
इंस्पेक्टर देवरनिया राजकुमार सिंह ने वताया कि रिपोर्ट दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है।
” अज्ञात मे रिपोर्ट दर्ज की गयी है।अभी तीन की गिरफ्तारी हुई है। बाकी तहकीकात की जा रही है।
—- राजकुमार सिंह, इंस्पेक्टर देवरनिया ।