HomeMost Popularदेवरनिया मे नई परम्परा को लेकर तनातनी। चेयरमैन के भाई समेत कयी...

देवरनिया मे नई परम्परा को लेकर तनातनी। चेयरमैन के भाई समेत कयी लोगों नई परम्परा का विरोध करने वाले लोगों से गाली-गलौंच करने का आरोप।

देवरनिया मे नई परम्परा को लेकर तनातनी।
चेयरमैन के भाई समेत कयी लोगों नई परम्परा का विरोध करने वाले लोगों से गाली-गलौंच करने का आरोप।
थाने मे दी तहरीर।
हरीश कुमार गगवार की रिपोर्ट

‌देवरनिया। कोतवाली स्थित नगर पंचायत देवरनिया के गांव गुलाबनगर मे ईद मिलादुल नबी पर नई परम्परा डालने का विरोध करने पर दो समुदायों के बीच तनातनी हो गई ।और आमने-सामने आ गये। वहीं‌ ग्रामीणों की तरफ से नगर पंचायत के चेयरमैन के पति के भाई समेत चार लोगों पर गाली-गलौंच करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली मे तहरीर दी है।
कोतवाली स्थित कस्बा देवरनिया मे शामिल गांव गुलाबनगर मे शुक्रवार की रात कुछ लोग ईद मिलादुल नबी पर जुलूस निकालने के लिए मेन रास्ते पर बल्लियां गाढकर सजावट कर नई परम्परा डालने की कोशिश कर रहे थे।जिसपर दुसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया।इसी बात को लेकर रात मे ही दोनों समुदाय लोग आमने-सामने आ गये।और तनातनी बढ गई । इस बीच देवरनिया से भी कुछ लोग आ गये। विवाद बढने से पहले पुलिस मौके पर पहुंच गयी।पुलिस ने गाड़ी गई बल्लियां उखाडवा दी। जिसके बाद मामला शांत हुआ।
इधर गुलाबनगर के धर्मेन्द्र कुमार समेत कई ग्रामीणों ने देवरनिया कोतवाली मे तहरीर दी है।जिसमे नगर पंचायत देवरनिया के चेयरमैन पति के भाई सुनैन खाँ उर्फ सेठी समेत इरफान आलम,इनरान उद्धीन, मनोज कुमार सभासद् पति पर नई परम्परा का विरोध करने वाले लोगों के साथ गाली-गलौंच का आरोप लगाते हुदे तहरीर दी गयी है।मगर पुलिस ने तहरीर से इंकर किया है।
” माममा मेरे संज्ञान मे नहीं है, मै जानकारी करती हुं।
—डा० दीपशिखा अहिबरन,सीओ बहेडी ।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular