देवरनिया मे पुलिस व नगर पंचायत ने काबडियों के लिए लगवाई पानी की टंकी मोबाइल शौचालय।
देवरनिया। काबड यात्रा मे शामिल काबडियों के लिए कस्बा देवरनिया मे फोरलेन किनारे पानी की टंकी और मोबाइल शौचालय लगवाए गये हैं।
सावन मे फोरलेन से काबडियों के जत्थे निकलेगे इसके लिए उनकी सहुलियत के लिए शनिवार को कोतवाली देवरनिया इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह व नगर पंचायत देवरनिया की चेयरमैन शिपरा यादव ने संयुक्त रुप से पानी की टंकी व मोबाइल शौचालय लगवा दिया है।इससे काबडियों को काफी सहुलियत मिलेगी।
फोटो— देवरनिया मे लगी पानत की टंकी व मोबाइल शौचालय।