HomeMost Popularदेवरनिया मे मिले गौवंशीय मवेशी के अवशेष मामले मे छह नामजद। पुलिस...

देवरनिया मे मिले गौवंशीय मवेशी के अवशेष मामले मे छह नामजद। पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक को गिरफ्तार किया,पांच हुए फरार।

देवरनिया मे मिले गौवंशीय मवेशी के अवशेष मामले मे छह नामजद।
पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर एक को गिरफ्तार किया,पांच हुए फरार।

रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया इलाके मे चार दिन पूर्व गौवंशीय मवेशी के अवशेष मिले थे। पुलिस ने इस मामले मे एक एक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।जबकि पांच लोग फरार हो गये।
कोतवाली देवरनिया क्षेत्र के गांव इटौआ शरीफनगर के जंगल मे डोडा नदी के पास छह सितम्बर को गौवंशीय मवेशी के अवशेष मिले थे। गांव इटौआ शरीफनगर निवासी भारतीय गोरक्षा संरक्षक के जिला उपाध्यक्ष नरेन्द्र गंगवार की तरफ से इस मामले मे अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी थी। तभी से इंस्पेक्टर राजकुमार सिंह के नेतृत्व मे पुलिस टीम गौवंशीय मवेशी काटने वालों की तलाश मे लगी थी। शनिवार को पुलिस को इसमे सफलता मिल गयी।
पुलिस के मुताबिक एस आई महीपाल सिहँ और विकास यादव सिपाही अंकिट भाटी के साथ गशत पर थे।कि मुखबिर द्वारा चार दिन पूर्व गौवंशीय मवेशी काटकर अवशेष फेंकने के मुल्जिमों के नगला जाने वाले रास्ते मे पडने वाले एक गन्ने के खेत मे छुपे होने की सूचना मिलने पुलिस टीम ने धेराबन्दी कर दी।पुलिस ने इसी कोतवाली क्षेत्र के गांव डांडीहमीर निवासी उसमान उर्फ राजा को गिरफ्तार कर लिया ।जबकि उसके पांच साथी इसी गांव का शमशाद, कस्बा रिछा के रहने वाला सलीम उर्फ गन्ठा,कफील अहमद,व महताब, गांव पैगा का अफजाल फरार हो गये। पकडे गये उसमान के पास से चाकू व काटने के उपकरण बरामद हुए हैं।पुंछतांछ मे उसने गौवंशीय मवेशी काटने की बात बताई। पुलिस ने उसे न्यायिक हिरासत मे भेज दिया है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular