विजय निरंकारी सागर
पुलिस अधीक्षक तरुण नायक सागर एंव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बीना एंव सागर तथा एसडीओपी देवरी के द्वारा पंचायत चुनाव 2022 को देखते हुये अवैध रुप से शराब बैचने एंव परिवहन करने वालों पर कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया था। जो दिनांक 22.06.2022 को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि फोरलेन देवरी पर दो मोटर साईकिल से अवैध रुप से सागर तरफ से शराब भरकर देवरी तरफ आ रही है जिसमें एक मोटर साईकिल से पायलिंटिंग की जा रही है और एक मोटर साईकिल में शराब ले के आ रहे है जो सूचना की तस्दीक हेतु फोर लेन देवरी बल्ली ढाबा पर खडे होकर मोटर साईकिलों को रोका जिसमें बैठे व्यक्तियों ने अपना नाम 1-सुनील पटेल पिता बलराम पटेल निवासी जाट पथरिया 2-गोविन्द पिता अशोक विश्वकर्मा निवासी महाराजपुर 3 मुकेश पिता अच्छेलाल कातिया निवासी वार्ड क. 4 महाराजपुर का होना बताया कब्जे से दो बोरियों में 200-200 क्वार्टर एंव थैला में 80 क्वार्टर कुल 480 पाव देशी (10 पेटी) लाल मशाला शराब कुल कीमती 38800 रुपये एंव मोटर साईकिल क. MP15MU7371, MP15MY9337 कीमती 75000 रुपयों की जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया। उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी उप निरीक्षक आशीष शर्मा सहायक उपनिरीक्षक मोती लाल पायरा आरक्षक प्रमोद आरक्षक प्रेमजीत एवं आरक्षक वीरेंद्र की सराहनीय भूमिका रही