दमोह। जिले के हटा क्षेत्र के ग्राम लुहारी के समीप स्थित अंजनी माता मंदिर में एक आश्चर्यजनक घटना सामने आई है यहां विराजमान माता अंजनी की प्रतिमा की आंखों से लगातार आंसू रूपी द्रव्य गिर रहा है l वहीं इस अद्भुत घटना की जानकारी लगते ही सैकड़ों की संख्या में भक्त प्रतिमा के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं और इसके साथ ही यह घटना भी तेजी से लोगों के बीच फैल रही है। बहरहाल यह चमत्कार है या कोई वैज्ञानिक घटना यह स्पष्ट नहीं है लेकिन नवरात्र के 1 दिन पूर्व सामने आई ऐसी घटना से लोगों में कौतूहल है और वह अपनी-अपनी आस्था अनुसार इस पर कयास लगा रहे हैं।
मंगलवार का दिन होता है विशेष
जिला मुख्यालय से करीब 30 किलोमीटर की दूर हटा रोड स्थित ग्राम लोहारी के पास भगवान श्री हनुमान की मां इस मंदिर में अंजनी माता रूप में विराजमान है। मंगलवार सुबह से प्रतिमा से आंसू निकलना जारी है। इसके साथ यह मंदिर भी मंगलवार को भक्तों की विशेष आस्था का केंद्र होता है इस प्राचीन और सिद्ध मंदिर में प्रति मंगलवार और शनिवार दूर-दूर से लोग दर्शनों के लिए आते हैं।
देखे वीडियो