HomeMost Popularदो किसानों पर गन्ना अवशेष जलाने पर सट्टा निरस्त की कार्यवाही की...

दो किसानों पर गन्ना अवशेष जलाने पर सट्टा निरस्त की कार्यवाही की गई*

*बुलंदशहर यूपी*

*ब्यूरो रिपोर्ट शकील सैफ़ी*

*दो किसानों पर गन्ना अवशेष जलाने पर सट्टा निरस्त की कार्यवाही की गई*

बुलंदशहर के अनूपशहर तहसील क्षेत्र के जुगसाना खुर्द गांव निवासी किसान द्वारा गन्ना अवशेष पराली जलाने का मामला सामने आया है इसका संज्ञान लेते हुए ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी द्वारा सट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की गई है चार-पांच दिन पूर्व अनूपशहर तहसील क्षेत्र के शेखूपुर रौरा गांव निवासी किसान द्वारा गन्ना अवशेष पराली जलाई गई थी इस पर ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक द्वारा उसके घर पर नोटिस चिपका कर सट्टा निरस्त करने की कार्रवाई की गई थी क्षेत्र के दो किसानों पर गन्ना अवशेष जलाने पर सट्टा निरस्त की कार्यवाही की गई है जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा बार-बार किसानों से पराली न जलाने की अपील की जा रही है लेकिन सरकार द्वारा सख्ती के बावजूद कई किसान कृषि अवशेषों को जला रहे हैं इस मामले में गन्ना विभाग ने अनूपशहर तहसील के दो किसानों के सट्टा निरस्त कर दिए हैं इस कार्यवाही के कारण अब यह किसान चीनी मिलों पर गन्ना नहीं बेच सकेंगे आपको बता दें विभाग की ओर से फसल अवशेष जलाने पर सट्टा बंद करने की चेतावनी पहले ही जारी कर दी गई थी ज्येष्ठ गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि दोनों किसानों को नोटिस के माध्यम से सूचना दे दी गई है उनके घर के बाहर नोटिस लगा दिया गया है दि किसान सहकारी चीनी मिल के गन्ना अधिकारी ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि जनपद में लगातार जिलाधिकारी सीपी सिंह द्वारा सोशल मीडिया के माध्यम से पराली न जलाने की सार्वजनिक अपील की जा रही है परंतु दोनों किसानों से अपील को अनदेखा कर गन्ने के अवशेष को जलाना पाया गया है चीनी मिल गेस्ट गन्ना विकास निरीक्षक ज्ञान प्रकाश तिवारी ने बताया कि किसानों के फसल अवशेष जलाने से हो रहा वायु प्रदूषण को ध्यान में रख कार्रवाई करते हुए दोनों किसानों का चीनी मिल विभाग द्वारा सट्टा निरस्त कार्रवाई अमल में लाई गई है इसकी सूचना उक्त किसानों को नोटिस के माध्यम से सूचित कर दिया गया है गन्ना व फसल के अवशेष पराली को न जलाने के लिए विभिन्न साधनों से क्षेत्र में निरंतर मुनादी की जा रही

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular