दो पक्षों मे हुई मारपीट मे तीन घायल।
दोनों तरफ से आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
रिर्पोट ,हरीश गंगवार
देवरनिया। कोतवाली देवरनिया के कस्बा मुंडिया जागीर मे दो पक्षों मे विवाद हो गया, जिसमे तीन लोग घायल हो गये। इस मामले मे दोनों तरफ़ से रिपोर्ट दर्ज कराऒ गयी है।जिसमे आठ लोग नामजद किये गये हैं।
कस्बा मुंडिया जागीर निवासी नसीम द्वारा दर्ज कराई रिपोर्ट मे कहा गया है,कि पंचायत के दौरान यही के रहने वाले नन्हा कुरैशी, सददाम, जुनैद,साईदा ने लाठी-डन्डो से हमला कर दिया। जिसमे नसीम व उसका भाई राऊफ घायल हो गये। इस मामले मे साईदा,नन्हे कुरैशी, सददाम,जुनैद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है।
दुसरी तरफ सददाम द्वारा दर्ज कराई गई, रिपोर्ट मे धारधार हथियार लेकर घर मे धुसकर मारपीट कर उसे घायल करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए, राऊफ,नसीम बाबू,सलीम,शरीफ अहमद के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गयी है। पुलिस जाँच कर रही है।
दो पक्षों मे हुई मारपीट मे तीन घायल। दोनों तरफ से आठ लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज।
RELATED ARTICLES