सीतापुर
दो मोटर साइकिलों सहित 02 ऑटोलिफ्टर गिरफ्तार
दिनांक 05.07.22
पुलिस अधीक्षक सीतापुर घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद सीतापुर में अपराध नियंत्रण हेतु जनपद पुलिस को सघन चेकिंग के लिये निर्देशित किया गया है।
उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में क्षेत्राधिकारी मिश्रिख के निकट पर्यवेक्षण में थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा थाना मछरेहटा पर पंजीकृत मु0अ0स0 198/22 धारा 379/411भादवि में प्रकाश में आये 02 अभियुक्तगण 1.दीपू पासी पुत्र श्रीराम पासी निवासी मुसौली थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर 2.दीपू पासी पुत्र नरेश पासी निवासी ग्राम नियाजीपुर म0 पौड़ावर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके पास से चोरी गयी 02 अदद मोटरसाइकिल 1.स्प्लेण्डर प्लस 2.पैशन प्रो बरामद हुई है। कार्यवाही के सम्बन्ध में मु0अ0सं0 204/22 धारा 41/411/419/420/467/468/471 भादवि पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया जा रहा है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर कार्यवाही इसी प्रकार चलती रहेगी।
अभियुक्त का नाम/पता-
1. दीपू पासी पुत्र श्रीराम पासी निवासी मुसौली थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर
2. दीपू पासी पुत्र नरेश पासी निवासी ग्राम नियाजीपुर म0 पौड़ावर थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर
पंजीकृत अभियोग –
• मु0अ0सं0 198/22 धारा 379/411भादवि थाना मछरेहटा सीतापुर
• मु0अ0सं0 204/22, धारा 41/411/419/420/467/468/471भादवि थाना मछरेहटा सीतापुर
बरामदगी-
• 01 अदद स्प्लेण्डर प्लस मोटरसाइकिल
• 01 अदद पैशन प्रो मोटरसाइकिल
पुलिस टीम–
1. उ0नि0 अजीत वर्मा
2. हे0का0 सरफराज अहमद
3. का0 सुनील कुमार
4. रि0का0 राजीव कुमार