HomeMost Popularदो विदेशी नागरिकों के साथ7 शातिर अपराधी गिरफ्तार75000 नगद रुपए 12 मोबाइल...

दो विदेशी नागरिकों के साथ7 शातिर अपराधी गिरफ्तार75000 नगद रुपए 12 मोबाइल 29 सिम कार्ड 3 एटीएम भी बरामद किए गए.

सीतापुर
2 विदेशी नागरिको सहित 07 शातिर अपराधी गिरफ्तार,
75,000/- रुपये नकदी, 12 मोबाइल व 29 सिमकार्ड 03 ATM कार्ड बरामद
दिनांकः24.08.2022
पुलिस अधीक्षक घुले सुशील चंद्रभान द्वारा जनपद में अपराध नियंत्रण हेतु जनपदीय पुलिस को घटनाओं को रोकनें व वांछित अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।

उक्त निर्देश के अनुपालन के क्रम में दिनांक 23.8.22 को अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी/क्राइम श्री एन.पी.सिंह एवम् क्षेत्राधिकारी अपराध श्री सुजीत कुमार के निकट पर्यवेक्षण में जनपदीय स्वॉट टीम व थाना कोतवाली नगर की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा थाना कोतवाली नगर पर वादी खुशीराम अग्रवाल पुत्र स्व0 रुपचन्द्र अग्रवाल निवासी 324, निकट यूनियन बैंक ग्रीकगंज थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर द्वारा धोखाधड़ी संबंधी अपराध में पंजीकृत कराये गये मु0अ0सं0 265/22 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 में प्रकाश में आये 02 विदेशी नागरिकों सहित कुल 07 अपराधियों 1.अकरम पुत्र जमील नि0 मो0 गयास वार्ड न0 20 थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत 2. वीरेन्द्र पाल पुत्र ईश्वर दयाल निवासी मो0 खकरा निकट गौरीशंकर मन्दिर पुराने डाकखाने के पास थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत को बस अड्डे तथा 3. मो0 अनस पुत्र रईश अहमद निवासी मो0 वासिद निकट अल्लामिया मजार नादर खां मस्जिद थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत 4. मैनेजर पुत्र मन्दे खाँ निवासी लटूरी थाना सीबीगंज जनपद बरेली 5. अनवर उर्फ साहिल पुत्र फैज मोहम्मद निवासी ग्राम मजनूपुर थाना भमौरा जनपद बरेली 6. ओसूजी यू टिमोथी पुत्र ओसुजी निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड, नाइजीरिया हालपता डेविल रोड, दिल्ली 7. ओलिवर पुत्र आईजी निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड, नाइजीरिया हालपता डफलिन रोड थाना सीकरी,दिल्ली पंकज ढाबा के पास से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिनके कब्जे से 75,000/- रुपये नगद, 03 ATM कार्ड, 12 अदद मोबाइल व 29 अदद सिमकार्ड हुए है। अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है तथा गिरोह का संचालन नाईजीरियन नागरिक ओलिवर व ओसजू उपरोक्त द्वारा किया जाता है, इन लोगो द्वारा मोबाइल से वार्ता कर ग्राहक को अपने झांसे में लिया जाता है तथा उनसे अधिक से अधिक पैसा मांगकर पहले से तय हिस्से में बांट लेते है तथा धोखाधड़ी में प्रयुक्त आधार कार्ड में दिये गये पते को कूटरचित तरीके से बदल देते है। उल्लेखनीय है कि उक्त अभियुक्तो के विरुद्ध दिल्ली तथा जनपद बरेली में विभिन्न धाराओं मे अभियोग पंजीकृत है जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराध एवम् अपराधियों के विरुद्ध निरंतर प्रभावी कार्यवाही इसी प्रकार प्रचलित रहेगी।

पंजीकृत अभियोगः- मु0अ0सं0 265/22 धारा 419/420/467/468/471 भा0द0वि0 थाना कोतवाली नगर जनपद सीतापुर।

अभियुक्तों का नाम/पताः-
1. अकरम पुत्र जमील निवासी मो0 गयास वार्ड न0 20 थाना बीसलपुर जनपद पीलीभीत ।
2. वीरेन्द्र पाल पुत्र ईश्वर दयाल निवासी मो0 खकरा निकट गौरीशंकर मन्दिर पुराने डाकखाने के पास थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत।
3. मो0 अनस पुत्र रईश अहमद निवासी मो0 वासिद निकट अल्लामिया मजार नादर खां मस्जिद थाना कोतवाली जनपद पीलीभीत।
4. मैनेजर पुत्र मन्दे खाँ निवासी लटूरी थाना सीबीगंज जनपद बरेली।
5. अनवर उर्फ साहिल पुत्र फैज मोहम्मद निवासी मजनूपुर थाना भमौरा जनपद बरेली।
6. ओसूजी यू टिमोथी पुत्र ओसुजी पता लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड नाइजीरिया हालपता डेविल रोड, दिल्ली।
7. ओलिवर पुत्र आईजी निवासी लोगोस्ट्रीट विक्टोरिया आइसलैण्ड नाइजीरिया हालपता डफलिन रोड थाना सीकरी, दिल्ली।

बरामदगी-
1. 75,000/- रूपये नगद बरामद
2. 03 अदद ATM कार्ड
3. 12 अदद मोबाइल फोन
4. 29 अदद सिमकार्ड

स्वॉट पुलिस टीमः-
1. प्रभारी निरीक्षक स्वॉट टीम श्री सतेन्द्र विक्रम सिंह
2. हे0का0 कम्प्यूटर आपरेटर गुरुपाल सिंह
3. का0 अनुराग पांडेय
4. का0 आनंद कुमार
5. का0 रवि वर्मा
6. का0 उमेश मिश्रा
7. का0 सोहन पाल
8. का0 राहुल कुमार
9. का0 अंकुर चौधरी
10. का0 सुमित राघव

पुलिस टीम थाना कोतवाली नगरः-
1. प्रभारी निरीक्षक श्री तेज प्रताप सिंह
2. उ0नि0 श्री उग्रसेन सिंह
3. उ0नि0 श्री प्रदीप दूबे
4. हे0का0 मो0 फैजान
5. का0 अरुण प्रकाश
6. का0 प्रशान्त कुमार

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular