*दो सिपाहियों के बीच दंगल का अखाड़ा तो जमकर हुए दांवपेच क्या है पूरा मामला*
जिस खाकी के जिम्मे आमजन की रखवाली है बरेली में उसी खाकी वर्दी धारी सिपाहियों पर मदिरा.का नशा सिर चढकर बोल रहा.है
फरीदपुर थाना पुलिस ने दोनों को शांत करवाया
दोनों पुलिसकर्मियों के बीच मारपीट होते देखा तो उनके कुछ सहयोगी पुलिसकर्मी भी बचाव के लिए आ गए सहयोगी पुलिसकर्मी जब दोनों से मारपीट की वजह पूछते हैं तो पता चलता है वह दोनों खुद पुलिसकर्मी है पर हैरान रह जाते हैं दरअसल वीडियो में देखा जा रहा है दोनों सिपाही सिविल ड्रेस में है दोनों की मारपीट की वजह अभी पूरी तरह से सामने नहीं आई है।
UP से वीरेंद्र सिंह की रिपोर्ट