सीतापुर
दो टॉप-10 सहित कुल 03 अभियुक्त गिरफ्तार, 03 अवैध शस्त्र बरामद
दिनांक 10.06.22
पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक आर.पी. सिंह द्वारा जनपद में सघन चेकिंग एवम् अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
दिये गये निर्देश के क्रम में थाना रामपुर कलां,मछरेहटा व कोतवाली नगर की पुलिस टीमों द्वारा चेकिंग के दौरान दो टॉप 10 सहित कुल 03 अभियुक्तों को 03 अवैध शस्त्र व कारतूस सहित गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। विवरण निम्नवत् है-
1. थाना रामपुर कलां द्वारा अवैध शस्त्र सहित टॉप 10 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना रामपुर कलां पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप 10 अपराधी हरिसन पुत्र पाचू निवासी कोरियनपुरवा थाना रामपुर कलां जनपद सीतापुर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। जिसके पास से एक अदद अवैध शस्त्र व 01 कारतूस बरामद हुआ है। उक्त संबंध में मु0अ0सं0 156/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त हरिसन थाना रामपुर कलां का टॉप 10 अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत हैं।
आपराधिक इतिहास टॉप 10 अभियुक्त हरिसन –
1. मु0अ0सं0 282/14 धारा 379/411 भादवि थाना रामपुर कलां सीतापुर
2. मु0अ0सं0 05/15 धारा 401 भादवि थाना रामपुर कलां सीतापुर
3. मु0अ0सं0 09/15 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट थाना रामपुर कलां सीतापुर
4. निल /15 धारा 41/411 भादवि थाना रामपुर कलां सीतापुर
5. मु0अ0सं0 42/15 धारा 110द0प्र0सं0 थाना रामपुर कलां सीतापुर
6. मु0अ0सं0 082/15 धारा 2/3यूपी0 गैंगेस्टर एक्ट थाना रामपुर कलां सीतापुर
7. मु0अ0सं0 189/2020 धारा 323/504 भादवि थाना रामपुर कलां सीतापुर
2. थाना मछरेहटा द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित टॉप-10 अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना मछरेहटा पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान टॉप-10 अपराधी रमेश कश्यप पुत्र लाल जी कश्यप निवासी लालपुर मजरा इटौवा थाना मछरेहटा जनपद सीतापुर को एक अदद अवैध तमंचा व 01 कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 171/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है। उल्लेखनीय है कि गिरफ्तार अभियुक्त रमेश थाना मछरेहटा का टॉप 10 अपराधी भी है जिसके विरुद्ध पूर्व में लूट/चोरी/नकबजनी आदि विभिन्न अपराधों में कई अभियोग पंजीकृत है।
आपराधिक इतिहास टॉप 10 अभियुक्त रमेश –
1. मु0अ0सं0 14/09 धारा 379/511व 26/41/42 वन अधिनियम थाना मछरेहटा सीतापुर
2. मु0अ0सं0 139/12 धारा 26 वन अधिनियम व 4/10 जीटीपी एक्ट व 379/511 भादवि थाना मछरेहटा सीतापुर
3. मु0अ0स0 169/14 धारा 380/411 भादवि थाना मिश्रिख सीतापुर
4. मु0अ0स0 194/14 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मछरेहटा सीतापुर
5. मु0अ0सं0 196/14 धारा 41/401/411भादवि थाना मछरेहटा सीतापुर
6. मु0अ0स0 309/14 धारा 392/411 भादवि थाना कमलापुर सीतापुर
7. मु0अ0स0 95/17 धारा 394 भादवि थाना लहरपुर सीतापुर
8. मु0अ0सं0 171/22 धारा 25(1-b) आर्म्स एक्ट थाना मछरेहटा सीतापुर
3. थाना कोतवाली नगर द्वारा अवैध तमंचा/कारतूस सहित अभियुक्त गिरफ्तारः- थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान अभियुक्त सूरज गौतम पुत्र प्यारेलाल निवासी मोहल्ला स्वरुप नगर थाना कोतवाली नगर सीतापुर को एक अदद अवैध तमंचा व 01 कारतूस 12 बोर सहित गिरफ्तार किया गया है। बरामद अवैध शस्त्र के संबंध में मु0अ0सं0 262/22 धारा 25(1-बी) आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर चालान मा0 न्यायालय किया गया है।