धन्नड़ प्रीमियम लीग 2025: SPC 11 ने फिर रचा इतिहास, लगातार दूसरी बार बना चैंपियन
धन्नड़ प्रीमियम लीग (DPL) 2025 का खिताब एक बार फिर SPC 11 ने अपने नाम किया। फाइनल मुकाबले में DT 11 को 66 रन से हराकर टीम ने 41 हजार का नकद इनाम और ट्रॉफी जीती।
DPL 2025 Final: SPC 11 vs DT 11
औद्योगिक क्षेत्र पीथमपुर के ग्राम धन्नड़ में आयोजित धन्नड़ प्रीमियम लीग 2025 का रोमांचक समापन सोमवार रात हुआ। रात्रिकालीन क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में SPC 11 ने DT 11 को हराकर लगातार दूसरी बार खिताब अपने नाम कर लिया।
8 टीमों की इस लीग में एक सप्ताह तक कड़ा मुकाबला देखने को मिला। फाइनल में SPC 11 ने पहले गेंदबाज़ी चुनी और DT 11 को 10 ओवर में 65 रनों पर रोक दिया। जवाब में SPC 11 ने बेहतरीन बल्लेबाज़ी करते हुए 66 रन बनाकर जीत दर्ज की।
विजेता टीम को 41 हजार और ट्रॉफी का पुरस्कार
SPC 11 को न्यू पटेल पब्लिक स्कूल के संचालक श्री फिरोज पटेल द्वारा 41,000 रुपये और ट्रॉफी सप्रेम भेंट की गई।
वहीं उपविजेता धन्नड़ टाइगर्स (DT 11) को श्री साईं एकेडमी के संचालक आशिक पटेल मास्टरजी द्वारा 21,000 रुपये और ट्रॉफी प्रदान की गई।
पुरस्कार वितरण समारोह में शामिल हुए गणमान्य नागरिक:
कार्यक्रम में कई प्रमुख समाजसेवी एवं स्कूल संचालक उपस्थित रहे:
श्री फिरोज पटेल (न्यू पटेल पब्लिक स्कूल)
श्री आशिक पटेल (श्री साईं स्कूल)
श्री अय्यूब पटेल (न्यू संस्कार स्कूल)
पार्षद पप्पू पटेल
पूर्व पार्षद मंसूर पटेल
अनवर पटेल, अली सेठ, इस्लाम भाई
हैदर पटेल, भूरा पटेल, मंसूर टेलर
कल्लू पटेल, सोमवीर सिंह शेखावत आदि।