HomeMost Popularधामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन

धामोनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स का हुआ समापन

सागर

रात भर चलता रहा कव्वालियों और गजलों का दौर।

दूल्हा बने हैं हिन्द के राजा,चमका दो मेरा मुकद्दर बाबा ताजुद्दीन की धुन पर जमकर झूमे श्रद्धालु।

सर्वधर्म कौमी एकता के प्रतीक हजरत सैयद मोहम्मद इश्हाक बली शामी उर्फ बाबा बालजति शाह रह.अलैह धामौनी वाले बाबा के तीन दिवसीय सालाना उर्स के आखरी दिन हजारों लोगों की भीड़ उमड़ी। उर्स कमेटी के अध्यक्ष एवं क्षेत्रीय विधायक श्री तरबर सिंह लोधी ( बंटू भैया ) की अध्यक्षता में सम्पन्न हुए उर्स के समापन पर अतिथि पूर्व विधायक हरवंश सिंह राठौर, पूर्व मण्डी अध्यक्ष सुधीर यादव, राजेश जैन महावीर आदि थे। उर्स कार्यक्रम में हिंदुस्तान के मशहूर फनकार आमिल आरिफ कव्वाल पार्टी मेरठ उत्तर प्रदेश और रईस मियां कव्वाल पार्टी नई दिल्ली के बीच तमाम रात कव्वालियों और गजलों के शानदार मुकाबले में दोनों कब्बाल पार्टियों ने दूल्हा बने हैं हिन्द के राजा,चमका दो मेरा मुकद्दर बाबा ताजुद्दीन,कमली वाले का सिक्का चलेगा की शानदार प्रस्तुति दी जिसे सुनने के लिए लोग रात भर उर्स के मैदान पर डटे रहे और जमकर झूमते रहे। दूर-दूर से आए लोगों ने बाबा की दरगाह में पहुंचकर मत्था टेका और फिर कव्वालियों के साथ साथ उर्स मेले का भी आनंद लिया उर्स के मौके पर की गई आकर्षक विद्युत सजावट आकर्षण का केंद्र रही। उर्स के समापन पर बाबा की दरगाह पर कुल व फातिहा के साथ नाते पाक, सलाम पेश किया जाकर देश की एकता और अखण्डता, अमन, चैन की दुआ की गई एवं तबर्रुख प्रसादि का वितरण किया गया। बाबा के उर्स के सफलतम संपन्न होने तथा आयोजन में प्रत्यक्ष अप्रत्यक्ष रूप से सहयोग करने वाले बाबा के श्रद्धालुओं व जिला एवं पुलिस प्रशासन के साथ-साथ अन्य विभागों का भी आभार दरगाह प्रबंध कमेटी ने व्यक्त किया है । उर्स कार्यक्रम का संचालन उर्स संचालक अशरफ खान ने किया एवं उर्स सह प्रभारी आभार मोहम्मद फिरदोश भाईजान ने व्यक्त किया। इस अवसर पर धामौनी दरगाह प्रबंध कमेटी के अध्यक्ष हाजी मुह. हारून, उपाध्यक्ष मो.अजीज, फिरदोष भाईजान, मोह.आमीन, सचिव मो.समीर, सह सचिव मोहम्मद ताहिर, कोषाध्यक्ष मो. इरशाद रंगरेज,रफीक सिद्दीकी, उर्स प्रभारी हाजी अ. मजीद, मुह. इमरान, अनवर भाई बरोदिया, अजमेरी ठेकेदार, परसोत्तम मासाब,चांद खान, मुह.आरिफ नगीना, रशीद भाई, अय्यूब भाई,आसिफ भाई टेलर, नफीस मकरानी, रशीद भाई,मुह. इमरान, जिब्रील नोमान खान, मुह. अली, राजा खान सहित प्रशासनिक अधिकारियो सहित बड़ी संख्या में बाबा के श्रद्धालु मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular