Homeताजा खबरेधार में 'शब्द समागम 2025' का भव्य आयोजन आज, देशभर से जुटेंगे...

धार में ‘शब्द समागम 2025’ का भव्य आयोजन आज, देशभर से जुटेंगे पत्रकार

धार में ‘शब्द समागम 2025’ का भव्य आयोजन आज, देशभर से जुटेंगे पत्रकार

विजय गिरवाल | जेबीटी टाइम्स | धार

धार जिला पत्रकार संघ द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित होने वाला प्रतिष्ठित आयोजन ‘शब्द समागम 2025’ इस वर्ष 16 जुलाई, बुधवार को पूरे हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम में न सिर्फ धार, बल्कि पीथमपुर, झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन सहित आदिवासी अंचल के अनेक जिलों से 800 से अधिक पत्रकारों के शामिल होने की उम्मीद है।

संघ अध्यक्ष पं. छोटू शास्त्री ने जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष के मुख्य अतिथि पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री श्री प्रहलाद पटेल होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता केंद्रीय मंत्री श्रीमती सावित्री ठाकुर करेंगी, जबकि देश के प्रख्यात वरिष्ठ पत्रकार श्री अशोक वानखेड़े मुख्य वक्ता के रूप में “ग्रामीण पत्रकार: भारतीय लोकतंत्र का सच्चा पहरेदार” विषय पर विचार व्यक्त करेंगे।

गणमान्य अतिथियों की उपस्थिति से बढ़ेगी गरिमा

इस अवसर पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों और वरिष्ठ नेताओं की उपस्थिति भी कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएगी, जिनमें प्रमुख हैं:

धार विधायक श्रीमती नीना वर्मा

जिला भाजपा अध्यक्ष निलेष भारती

ग्रामीण भाजपा जिलाध्यक्ष चंचल पाटीदार

प्रदेश मंत्री जयदीप पटेल

वरिष्ठ भाजपा नेता शेखर यादव

कांग्रेस प्रदेश सचिव हरदेवसिंह जाट

वरिष्ठ पत्रकार हेमंत पाल

स्मारिका विमोचन और बीमा पॉलिसी वितरण भी कार्यक्रम का हिस्सा

कार्यक्रम के दौरान ‘धार की धड़कन’ नामक एक विशेष स्मारिका का विमोचन किया जाएगा। साथ ही जिलेभर के पत्रकारों को दस-दस लाख रुपये की बीमा पॉलिसी भी वितरित की जाएगी, जो कि पत्रकार सुरक्षा की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular