धार / सेतालिसपुरा में किया गया भाजपा के पूर्व विधायक कालू सिंग ठाकुर का पुतला दहन जाने पूरा मामला
भाजपा के पूर्व गृहमंत्री जगदीश मुवेल धरमपुरी विधानसभा के पूर्व विधायक कालू सिंह ठाकुर के वायरल ऑडियो क्लिप मैं भील समाज व भील समाज को गालियां दी जा रही है जिसके विरोध में सेतालिसपुरा के भील समाज ने राणा पूंजा भील चौराहे पर दोनो का पुतला दहन किया गया एवं आक्रोश जताया ओर शासन प्रशासन से मांग की है दोनों के उपर FIR कर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे
जिसमे सेतालिसपूरा के जामसिंग निनामा,लोकेश चौहान,सुनील गिरवाल, अजय चौहान, सुनील निनामा, (भील सेना धार जिला अध्यक्ष घनश्याम कटारे ) दिनेश गिरवाल, लखन भाभर, रामकरण सरवन चौहान, किशोर चौहान, कालू भाभर, आदि समाजन शामिल होवे