नंदकिशोर मेरावी ने लातरी तेदूबर्रा नवीन तालाब जांच करवाने की मांग की है
==============
नंदकिशोर मेरावी ने लातरी तेदूबर्रा नवीन तालाब में जांच करने की मांग कलेक्टर कार्यालय में की है । ग्राम पंचायत लातरी के अंतर्गत ग्राम मंड़वा में मनरेगा के अंतर्गत तेदूबर्रा नवीन तालाब का निर्माण सत्र 2022 में कराया गया है
जो कि वहां तेदूबर्रा में कुछ समय पूर्व से वाटर सेट मिसन के अंतर्गत तालाब निर्माण का कार्य कराया गया था उसी के उपर नवीन तालाब का निर्माण कार्य कराया गया है जो तालाब का सर्वे इंजीनियरिंग अनिल बांगडे एवं सरपंच श्री राम सिंह मेरावी सचिव रहेमसिंह सहायक सचिव विजय मेरावी के द्वारा नवीन तालाब का कार्य निर्माण कराया गया है जो कि गुणवत्ताहीन कार्य कराएं गए है शासन प्रशासन से मैं मांग करता हूं कि नवीन तेदूबर्रा तालाब की जल्द से जल्द जांच करवाई जाएं। और दोषी पाए जाने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।
नंदकिशोर मेरावी पंच एवं भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा अध्यक्ष उकवा मंडल।।