नक्सली क्षेत्र में तैनात जवानों की सुनी कलाइयों में बांधी राखी और रक्षासूत्र
(सर्वधर्म सेवा समिति उकवा ने किया आयोजन)
=================
भारत देश अनेकता में एकता के साथ साथ अनेक तीज त्योहारों का देश है, जहा प्रतिदिन कोई न कोई त्योहार होता है, और हर त्योहार का अपना एक अलग उद्देश्य और मकसद होता है,ऐसे ही महान त्योहारों में से एक अति महत्वपूर्ण और भाई बंहनो के प्रेम के प्रतीक आदर्श आस्था और विश्वास से लबरेज पावन पर्व रक्षा बंधन जिस दिन हर भाई की आस होती है, की अपनी बहनों से मिले और बहन उनकी कलाई पर राखी बांधे, पर देश की सेवा और अपने फर्ज के प्रति समर्पित फोर्स के जवान दिन रात देश सेवा में रत रहने के कारण अपने घर परिजनों से दूर जंगलों में लोगो की रक्षा खातिर तैनात रहते है,
और उनकी कलाई सुनी रह जाती है, अन सभी फोर्स के जवानों को इस त्योहार में अपनत्व और स्नेह की मंशा से प्रतिवर्ष ग्राम उकवा की सामाजिक संस्था सर्वधर्म सेवा समिति उकवा द्वारा विगत 20 वर्षो से रक्षा सूत्र और राखी बांध कर रक्षा बंधन का त्योहार बड़े उत्साह के साथ मनाया जाता है, इसी तारतम्य में सर्वधर्म सेवा समिति के अध्यक्ष जेम्स बारीक के नेतृत्व में समिति की बहने और भाईयो ने सुबह रूपझर थाने में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के सैकड़ों जवानों को राखी और रक्षा सूत्र बांधा,इस अवसर पर जवान भी इस जंगल में में और अनजान जगह पर इतना प्यार पाकर भाव विभोर हो गए और उन्होंने सभी का आत्मीय अभिनंदन किया,इस अवसर और सीआरपीएफ 123 बटालियन के साथ जिला पुलिस बल रूपझर थाने का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित था,संपूर्ण आयोजन सीआरपीएफ 123 बटालियन के निरीक्षक मदन देवनाथ ,इंदल सिंह रावत थाना प्रभारी रूपझर ,निरीक्षक जगदीश सिंह, उप निरीक्षक बचोराम, सहायक उपनिरीक्षक इनामदार,योगेंद्र पारित,राजेश कुमार,शशिकांत, अंतर सिंह आदि अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया,सभी अथितियो को समिति द्वारा श्रीफल और पुस्प प्रदान कर सम्मानित किया गया,और युवा समाजसेवी जेम्स बारीक द्वारा फोर्स द्वारा क्षेत्र में किय जा रहे नेक कार्यों की सराहना की,इस अवसर पर समिति सचिव नितिन कुमार, संतोष सोनी, नरेश बघेल,सचिन पद्ममें,आशीष नाग,राकेश सर्पा,विकास गोनेकर,संदीप गजभिए,अमन गौतम,हेमंत गिरी,समिति की बहनों में दीप्ति बघेल न्यासा कोरी,तनिषा कोरी,मुस्कान कोल्टे,गुंजन मरावी,आदि के साथ साथ सैकड़ों जवान पुलिस बल एवं श्रम जीवी पत्रकार संघ के पदाधिकारी उपस्थित थे,