नगर परिषद अमानगंज में 15 वार्डों का चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न अमानगंज नगर परिषद अमानगंज के 15 वार्डों के लिए सुबह 7:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक गहमागहमी के साथ चुनाव प्रक्रिया चलती रही जिसमें 81 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम मशीनों में सुरक्षित हो गया जबकि एक वार्ड क्रमांक 7 निर्विरोध रहा कुल 14 वार्डो हेतु मतदान संपन्न हुआ चुनाव के दरमियान कई लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में ढूंढते हैरान रहे पते की बात तो यह है कि नगर परिषद अमानगंज में सफाई कर्मचारियों के नाम वोटर लिस्ट से विलोपित रहे जो अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं कर सके इस विषय को लेकर के मीडिया द्वारा रिटर्निंग अधिकारी ऑफिसर तहसीलदार दीपा चतुर्वेदी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह जांच का विषय है जांच कर निश्चित रूप से उचित कार्यवाही की जाएगी पोलिंग बूथों पर जिले के उच्च अधिकारी निर्वाचन की निष्पक्षता को एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी पोलिंग बूथों पर जायजा लेते नजर आए जिसमें पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र पन्ना पुलिस कप्तान पुलिस अधीक्षक धनराज मीणा एडिशनल एसपी नायव तहसील दार आस्था चड़ार नायव तहसीलदार प्रेम नारायण शामिल रहे इसी बीच मीडिया से मुखातिब होते हुए पन्ना कलेक्टर संजय कुमार मिश्र ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया से जुड़े समस्त अधिकारी कर्मचारी एवं स्थानीय पत्रकार की कार्य निष्ठा को सादर धन्यवाद जिनके द्वारा मतदान प्रक्रिया को बेहतर रूप से संपन्न कराया जा रहा है साथ ही पुलिस अधीक्षक धर्मकराज मीणा ने कहा कि चुनाव प्रक्रिया में सुरक्षा दृष्टि से पुलिस हर समय तत्पर है ताकि कोई व्यवधान न हो सके और चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न हो सके समाचार लिखे जाने तक सूत्रों से मिली जानकारी के आनुसार 70 प्रतिशत मत दान होना बताया गया है
नगर परिषद अमानगंज पार्षद चुनाव में 81 अभ्यर्थियों का भाग्य ईवीएम में सुरक्षित
RELATED ARTICLES