Homeमध्य प्रदेशनगर परिषद अमानगंज मे भर्रेशाही नही होती आम जन सुनवाई कर्मचारी अधिकारी...

नगर परिषद अमानगंज मे भर्रेशाही नही होती आम जन सुनवाई कर्मचारी अधिकारी पर हावी

नगर परिषद अमानगंज कई महीनों से नामांतरण के लिए परेशान हो रहे लोग सीएम हेल्पलाइन में भी शिकायत करने पर नहीं होता समाधान क्या ऐसी ही चलेगी अधिकारी कर्मचारियों और परिषद की मनमर्जियां नगर परिषद अमानगंज में विगत कई दिनों से नामांतरण कराने के लिए लोगों को मुसद्दीलाल बंद कर नगर परिषद ऑफिस के बार बार लगाने पड़ रहे चक्कर लगाने के बाद भी उनके नामांतरण की प्रक्रिया हफ्तों नहीं महीने भी नहीं सालों से नहीं हो पा रही है जिसके कारण उन्हें कई सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है नगर परिषद अमानगंज के चक्कर काट काट कर परेशान हो रहे हैं लोग जब अधिकारी कर्मचारी एवं परिषदीय सदस्यों से इस विषय में पूछताछ की जाती है तो उनका सिर्फ एक ही जवाब होता है अभी परिषद की मीटिंग नहीं हुई है जबकि कई टेंडर या अन्य कार्य जो नगर परिषद की ओर से होना तय किए जाते हैं वह सुचारू रूप से चलायमान है लेकिन लोगों को मुसद्दीलाल बनाकर नगर परिषद के कर्मचारी अधिकारी अपनी मनमर्जी यों के चलते उनको खस्ताहाल बना रहे हैं जबकि हमारे मध्य प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह जी का साफ तौर पर कहना है की जनता का काम सर आंखों पर किसी भी प्रकार की कोई शिकायत आए तो उसका निराकरण अति शीघ्र उक्त संबंधित अधिकारी तत्काल करें लेकिन शायद उक्त बात नगर परिषद अमानगंज पर लागू ही नहीं होती साथ ही कर्मचारियों आज का कहना भी होता है कि अगर जितनी शिकायत आप करोगी उतना ही आपका काम बिगड़ेगा हमारा क्या कर लो शिकायत जहा भी करना हो करलो एक व्यक्ति ने हमें बताया कि उसका नामांतरण विगत कई महीनों से नहीं हो पा रहा उसकी शिकायत वह दो बार सीएम हेल्पलाइन में भी कर चुका है लेकिन सीएम हेल्पलाइन कि वह शिकायतें पता नहीं यह नगर परिषद के लोग कैसे बंद करा देते हैं मेरा तो समझ में ही नहीं आता क्या सीएम हेल्पलाइन मजाक बन चुकी है अरे मामा जी कुछ तो करना पड़ेगा कैसे कुछ मनमर्जी वाले कर्मचारियों के आगे आम लोग पिस्ते जा रहे हैं नगर परिषद से मेरा 1 सवाल है आखिर कब होगी आपकी परिषद की बैठक क्या कोई तारीख निश्चित है कब करेगे पैसों की बिना खनक नामांतरण सी एम हेल्प लाइन एल अधिकारी वन एल अधिकारी 2 फिर एल अधिकारी फोर सब तमाशा बना रखा है हमारे जिले के कलेक्टर महोदय इस बिषय पर संज्ञान कब लेंगे पीएम आबास मे नाम आ गया लेकिन नामांतरण न होने से उसका लाभ नही मिल पा रहा जबकि नामांतरण की रसीद और जमीन का खसरा खतोनी अनापत्ति प्रमाण अभिलेख और अन्य दस्तावेज नगर परिषद मे 4_6महीने से जमा है

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular