नगर पालिका की अनदेखी की वजह से निजी खर्चे पर कच्चे रास्तों पर रोड़ा गिट्टा डलवा रहे चेयर मैन प्रत्याशी सलीक कातिब।
*संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट*
बहेड़ी के वार्ड नई बस्ती लाईन पर नाले की पुलिया के आगे अयाज कॉलोनी की बस्ती के लोगो ने चेयर मैन प्रत्याशी सलीक कातिब को बुलाकर बरसात में कीचड़ पानी से हुए लवरेज कच्चे रास्तों को दिखाकर बताया की यहां कीचड़ की वजह से सभी गलियों में लोगों का चलना फिरना मुश्किल है इस के अलावा गंदगी और कीचड़ पानी की वजह से अक्सर जहरीले सांप बिच्छु रास्तों पर तो रेंगते ही हैं घरों में भी घुसजाते हैं जिस से बच्चे बड़े सभी की जान का खतरा बना रहता है इस बस्ती के लोगो ने सलीक कातिब को बताया की तीन साल से लगातार नगर पालिक से रास्तों को ठीक कराने की मांग की जा रही है लेकिन आजतक कोई सुनवाई नहीं हुई कॉलोनी के लोगों ने सलीक कातिब से मांग की कि आप जिस तरह से दूसरी कॉलोनियों के रास्ते ठीक करा रहे हैं उसी तरह यहां के रास्ते भी ठीक करा दें। सलीक कातिब ने नाले के पार बाली अयाज कालोनी के लोगो को जल्द ही रास्ते ठीक कराने का अश्वासन दिया आज 6/7/2022 को कॉलोनी वालों की परेशानी को और सांप बिच्छूओं के खतरे को देखते हुए सलीक कातिब ने अकरबाबाद वाले कच्चे रोड से अयाज़ कॉलोनी वाली 16 फिट चौड़ी 500 फिट लंबी गली को ट्रालियों से खुद खड़े होकर रोड़ा गिट्टा डलवा कर ठीक करा दिया रास्ता ठीक होते ही कॉलोनी के लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई और सलीक कातिब जिन्दा बाद के नारे लगाने लगे।इस मौके पर उवैस मियां, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद कासिम, कुन्ना डेरी वाले मोहम्मद यूसुफ, मोहम्मद शाहिद डेरी वाले नसीम चौधरी गुड्डू भाई आदि लोग थे