*नगर पालिका परिषद में अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही उप जिलाधिकारी नेतृत्व में की गयी*
*नगर की साफ-सफाई सभी नगर वासियों का सामाजिक सामूहिक दायित्व हैः- राहुल कश्यप विश्वकर्मा*
ब्यूरोरिपोर्ट:-आदित्य शुक्ला
*हरदोई*:- शासन की मंशानुरूप जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार आज नगर पालिका परिषद बिलग्राम में नगर को अतिक्रमण मुक्त करने की कार्यवाही उप जिलाधिकारी बिलग्राम राहुल कश्यप विश्वकर्मा के नेतृत्व में की गयी। आज मुख्य चौराहा कानपुर मार्ग पर जल निकासी में अवरोध उत्पन्न कर रही पटरियों को हटाया गया तथा अतिक्रमण करने वाले लोगों पर जुर्माना भी लगाया गया। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान आगे भी चलेगा। उन्होंने लोगों से नगर को सुव्यवस्थित रखने में सहयोग करने की अपील भी की। उन्होंने कहा नगर की साफ-सफाई सभी नगर वासियों का सामाजिक सामूहिक दायित्व है। अतिक्रमण हटाने के दौरान अधिशाषी अधिकारी बिलग्राम श्रीचंद व नगर पालिका का स्टाफ मौजूद रहा।