HomeMost Popularनगर पालिका बालाघाट, नगर पंचायत लांजी एवं कटंगी के निर्वाचित पार्षदों...

नगर पालिका बालाघाट, नगर पंचायत लांजी एवं कटंगी के निर्वाचित पार्षदों को दिए गए प्रमाण पत्र

नगर पालिका बालाघाट, नगर पंचायत लांजी

एवं कटंगी के निर्वाचित पार्षदों को दिए गए प्रमाण पत्र

मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नगर पालिका परिषद बालाघाट के 33, नगर पंचायत लांजी के 15 एवं नगर पंचायत कटंगी के 15 वार्ड से पार्षदों के निर्वाचन के लिए 13 जुलाई 2022 को डाले गए मतों की गणना आज 20 जुलाई को शासकीय पालीटेक्निक कालेज बालाघाट, शासकीय महाविद्यालय लांजी एवं शासकीय राजा भोज महाविद्यालय कटंगी में की गई । मतगणना के उपरांत निर्वाचित पार्षद प्रत्याशियों को रिटर्निंग ऑफिसर एवं कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा, श्रीमती ज्योति ठाकुर एवं कामिनी सिंह ठाकुर द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान किए गए । इस अवसर पर चुनाव प्रेक्षक श्री शरद कुमार श्रोत्रिय एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिव गोविंद मरकाम, सहायक रिटर्निंग भी उपस्थित थे।

नगर पालिका बालाघाट के वार्ड क्रमांक-01 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अर्चना सोनी, वार्ड क्रमांक-02 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के यंगराज लिल्हारे, वार्ड क्रमांक-03 से निर्दलीय आमराह खान, वार्ड क्रमांक-04 से निर्दलीय विनोद बसेने, वार्ड क्रमांक-05 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की लोहिना पंचेश्वर, वार्ड क्रमांक-06 से भाजपा की रैना सुराना, वार्ड क्रमांक-07 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की खेमलता मराठे, वार्ड क्रमांक-08 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की गीता शर्मा, वार्ड क्रमांक-09 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सायमा, वार्ड क्रमांक-10 से निर्दलीय नरगिस, वार्ड क्रमांक-11 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की सरिता उईके, वार्ड क्रमांक-12 से भाजपा की सरिता/केवलराम, वार्ड क्रमांक-13 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के रवि बनाफर, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा की वंदना बारमाटे, वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा के समीर जैसवाल, वार्ड क्रमांक-16 से भाजपा के सुधीर लेखराम चिले, वार्ड क्रमांक-17 से भाजपा की श्वेता जैन, वार्ड क्रमांक-18 से भाजपा के गिरीश, वार्ड क्रमांक-19 से भाजपा के वकील कु. वार्ड क्रमांक-20 से भाजपा की बीना वर्मा, वार्ड क्रमांक-21 से निर्दलीय मानकलाल बर्वे, वार्ड क्रमांक-22 से भाजपा की भारती पारधी, वार्ड क्रमांक-23 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जितेन्द्र कोवाचे, वार्ड क्रमांक-24 से भाजपा के उज्जवल, वार्ड क्रमांक-25 से भाजपा की भारती ठाकुर, वार्ड क्रमांक-26 से भाजपा की योगिता, वार्ड क्रमांक-27 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के आशुतोष, वार्ड क्रमांक-28 से भाजपा की संगीता कावरे, वार्ड क्रमांक-29 से भाजपा की संगीता, वार्ड क्रमांक-30 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रवीण मदनकर, वार्ड क्रमांक-31 से भाजपा के कमलेश, वार्ड क्रमांक-32 से भाजपा के राजेन्द्र, एवं वार्ड क्रमांक-33 से भाजपा के योगेश को पार्षद के लिए निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नगर परिषद लांजी के वार्ड क्रमांक-01 से भाजपा के संजय सैयाम, वार्ड क्रमांक-02 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की विभा तिवारी, वार्ड क्रमांक-03 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की पूनम आसटकर, वार्ड क्रमांक-04 से निर्दलीय प्रेमलता, वार्ड क्रमांक-05 से आम आदमी पार्टी की कल्पना, वार्ड क्रमांक-06 से निर्दलीय तेजेश्वरी, वार्ड क्रमांक-07 से भाजपा की रेखा, वार्ड क्रमांक-08 से भाजपा की शिखा, वार्ड क्रमांक-09 से भाजपा के किशोर, वार्ड क्रमांक-10 से भाजपा के विजय गोस्वामी, वार्ड क्रमांक-11 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के के सौरभ पशीने, वार्ड क्रमांक-12 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मुकेश कुमार रणदीवे, वार्ड क्रमांक-13 से निर्दलीय संदीप कुमार, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा के दिनेश एवं वार्ड क्रमांक-15 से भाजपा की कस्तुरा वाकड़े को पार्षद के लिए निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

नगर परिषद कटंगी के वार्ड क्रमांक-01 से भाजपा की श्रीमती गायत्री ठाकरे, वार्ड क्रमांक-02 से भाजपा की सुनिता, वार्ड क्रमांक-03 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मितेश कुमरे, वार्ड क्रमांक-04 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के कपिल मेश्राम, वार्ड क्रमांक-05 से भाजपा की श्रीमती अर्पणा राउत, वार्ड क्रमांक-06 से भाजपा के योगेन्द्र, वार्ड क्रमांक-07 से निर्दलीय धरमकला देशमुख, वार्ड क्रमांक-08 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की तसलीम परवीन, वार्ड क्रमांक-09 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मो. अतीक अंसारी, वार्ड क्रमांक-10 से निर्दलीय सिम्मी, वार्ड क्रमांक-11 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के मनीष चौकसे, वार्ड क्रमांक-12 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के महेन्द्र, वार्ड क्रमांक-13 से भाजपा की सविता नागमोते, वार्ड क्रमांक-14 से भाजपा की मनीषा कोचर एवं वार्ड क्रमांक-15 से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संजय को पार्षद के लिए निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular