HomeMost Popularनगर पालिका सीतापुर की खुली पोल पहली बारिश में खूब पुर मोहल्ला...

नगर पालिका सीतापुर की खुली पोल पहली बारिश में खूब पुर मोहल्ला बना जल सैलाब

नगर पालिका सीतापुर की खुली पोल पहली बारिश में खूब पुर मोहल्ला बना जल सैलाब

जानकारी सूत्रों के अनुसार हम आपको बताते चलें जनपद सीतापुर के शहर मोहल्ला खूब पुर जो जीटी रोड से लगा हुआ मोहल्ला वीआईपी लोगों के मकान बने हुए जहां की हालात बेहद गंभीर पहली बारिश होते ही नाले और नालियां सभी कीचड़ से भरे हुए जिसकी वजह से गलियों पर बारिश के पानी से भर गई गली जिसकी वजह से मोहल्ला वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा रहा जैसा कि कैमरे की तीसरी आंख आपका दिखा रही है कि वहां का मंजर कैसा है साफ-सफाई को लेकर मोदी सरकार स्वच्छ भारत मिशन पर खूब पैसा खर्च किया लेकिन सीतापुर नगर पालिका समय से नालियों की सफाई न होने के कारण आज पहली बारिश में विकासनगर खूब पर मोहल्ले का बुरा हाल देखने को मिल जहां 10 मिनट की बारिश से यह हाल हो गया की 1 फीट पानी सड़कों पर भर गया निकासी की व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं कई मकानों के अंदर बारिश का पानी पहुंच गया बेपरवाह नगर पालिका लापरवाह अधिकारियों की व्यवस्था देखने को मिल रही विषय को लेकर कई बार संबंधित अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों से निवेदन भी किया जा चुका है लेकिन किसी ने ध्यान नहीं दिया अभी अप्रैल माह में एक पत्र के माध्यम से अधिशासी अधिकारी वैभव त्रिपाठी जी को ज्ञापन सौंपा था फिर भी किसी ने ध्यान नहीं दिया जिसकी रिसीविंग उनके इंजीनियर के द्वारा की गई थी जिस कॉपी के ऊपर उनकी रिसीविंग है खबर के माध्यम से हम आपको दिखा रहे हैं बजट ना होने का बहाना बना करके बात को टाल दिया सीतापुर नगर पालिका के भ्रष्ट अधिकारी अपनी जेब भरने में मस्त हैं इसके पहले भी नगर पालिका के ऊपर कई बार प्रश्न उठे उन्हीं के सभासदों के द्वारा 5 करोड़ से अधिक का घोटाला बताया जा रहा जिसका जवाब नगर पालिका वैभव त्रिपाठी देने में कतरा रहे हैं और अपनी मनमानी पर उतारू है सभासदों से कोई राय मशविरा न करके अपने मनमाने ढंग से काम करवाते हैं अब देखना है कि यह हालत क्या विकासनगर खूब की यूं ही बनी रहे तो आगे आने वाली बारिश में कैसे वहां के लोग अपने मकान से बाहर निकल पाएंगे यह एक गंभीर विषय है पिछले वर्ष भी यही हालात विकास नगर खूब पुर के थे
आगे क्या खूब पुर की हालत ऐसी ही रहेगी अधिकारी कुछ करेंगे या विकासनगर खूबपुर की जनता गंगा में गोता लगाते रहेगी

रिपोर्ट ÷÷ओपी शुक्ला

जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर

रिपोर्ट ÷÷ओपी शुक्ला
जेबीटी आवाज न्यूज़ लखनऊ मंडल ब्यूरो चीफ सीतापुर

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular