*रिपोर्टर,वाजिद हुसैन, जेबीटी आवाज़ टीवी*
*नगर फतेहगंज पूर्वी में सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया*
*नगर में नव विवाहित जोड़ों का कराया गया विवाह*
*नगर के सम्मानित लोगों ने भी सम्मेलन शादी समारोह में किया दान*
*वार्ड नंबर 1 से 8 नव विवाहित जोड़ों का कराया गया पूरी रीति रिवाज़ से विवाह*
सामूहिक विवाह सम्मेलन में 8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में
✍🏻ख़बर फतेहगंज पूर्वी/से है जहां आज दोपहर 1 बजे नगर पंचायत द्वारा सम्मेलन शादी समारोह में नगर के ही 8 जोड़ों की शादी बैंड बाजे के साथ कराई गई जिसमें शादी समारोह में नगर के सैकड़ों लोग उपस्थित रहे और नगर के लोगों ने सम्मेलन से हुई शादी समारोह के 8 जोड़ों को आशीर्वाद दिया सम्मेलन की शादी में खाने की अच्छी व्यवस्था थी सम्मेलन की शादी में आए मेहमानों और नगर के लोगों ने दूल्हा दुल्हन को ता उम्र साथ रहने का आशीर्वाद दिया।नगर पंचायत द्वारा 8 शादियां कराई गईं जिसमें हर एक जोड़े को 35000 रुपए का चेक दिया गया और दस हज़ार रुपए का दहेज़ दिया गया तथा शादी में खाने की व्यवस्था भी अच्छी रही। वार्ड नंबर 1 में आज नगर पंचायत द्वारा गिहार बस्ती के 8 जोड़ों की शादी पूरी रीति रिवाज के साथ कराई गई। जिसमें नगर के चेयरमैन प्रदीप कुमार अग्रवाल भी उपस्थित रहे और उन्होंने सभी जोड़ों को आशीर्वाद दिया। नगर के 8 नव विवाहित जोड़ों ने शादी समारोह में एक दूसरे को वरमाला पहना कर बना लिया अपना जीवन साथी एक नव विवाहित जोड़े का खर्च 51000 रुपए आया है जो सरकार सम्मेलन शादी समारोह में हर एक जोड़े को देती है।