नगर सहित ग्रामीण अंचल में दुर्गा पूजा की धूम
मतीन रजा…..
लालबर्रा। अश्विन शुक्ल प्रतिपदा से शुरू हुए शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर लालबर्रा नगर सहित ग्रामीण अंचल में भक्ति और उत्साह का माहौल है। इस वर्ष नवरात्रि 9 दिन की जगह 10 दिनों की होने से भक्तों में माता रानी के प्रति श्रद्धा और भी बढ़ गई है।
रविवार से ही मूर्तिकार मां की प्रतिमाओं को अंतिम रूप देने में लगे रहे वहीं भक्त माता की प्रतिमा को पंडालों तक पहुंचा रहे थे। दुर्गोत्सव समितियों ने विधि-विधान से प्रतिमाओं की स्थापना की। देर शाम से शुरू हुआ यह क्रम देर रात तक चलता रहा। अब पंडालों में मां दुर्गा के दर्शन के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ रही है। नवरात्रि की तृतीया से यह भीड़ और भी बढ़ने की उम्मीद है, जिसमें न सिर्फ नगर के, बल्कि आसपास के क्षेत्रों के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंचेंगे।
इस महापर्व को देखते हुए, पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं।
अगले नौ दिनों तक, सार्वजनिक पंडालों, मंदिरों और घरों में मां दुर्गा की विशेष पूजा-अर्चना की जाएगी। नवरात्रि के दौरान, पंचमी से लेकर नवमी तक कन्या पूजन और भोज का आयोजन भी किया जाएगा, जिसमें कन्याओं को देवी का रूप मानकर उनकी पूजा की जाएगी। यह पर्व शक्ति की भक्ति और आराधना का प्रतीक है, जो सभी के जीवन में सुख-शांति लेकर आता है।
इसी कड़ी में नवदुर्गा उत्सव समिति घोटी में पथक- पथक भक्तों द्वारा प्रसाद वितरण कार्यक्रम रखा गया है जिसमें 24 सितंबर बुधवार को वार्ड नंबर 7 पंच सीताराम गजबे द्वारा मिठाई- पेड़े प्रसाद में बांटे जाएंगे। इसके अतिरिक्त पूरे नवरात्र पर्व पर अलग-अलग श्रद्धालुओं द्वारा आरती पश्चात प्रसादी का वितरण किया जाएगा।