HomeMost Popularनदी में नहाने गये 3 दोस्त, एक डूबा

नदी में नहाने गये 3 दोस्त, एक डूबा

नदी में नहाने गये 3 दोस्त, एक डूबा

 बालाघाट -वैनगंगा नदी के आमाघाट के निकट नहाने गये 3 दोस्तों में से एक की डूबने से गुरुवार की दोपहर मौत हो गई। मृतक युवक नर्मदा नगर वार्ड निवासी अनिमेष पिता सुरेन्द्र चौधरी 18 वर्ष है। जिसके साथ मयूर शरणागत और अंशुल बघेल यह भी नदी में नहाने गये थे, जहां गहरे पानी में चले जाने की वजह से अनिमेष डूब गया और उसकी मौतहो गई।

सूचना मिलते ही थाना प्रभारी एवं एसडीआईएफ की टीम ने गोताखोरों की मदद से शव को तलाश करने का प्रयास किया लगभग 4 घंटे तक यह रेस्क्यू चलता रहा और प्रयासों के बाद आखिरकार अनिमेष के शव को गहरे पानी से बाहर निकाला गया। पचनामा कार्यवाही के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिये भिजवाया गया।

 

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular