HomeMost Popularनफरती बोल के बाद राजा पटेरिया हुए गिरफ्तार

नफरती बोल के बाद राजा पटेरिया हुए गिरफ्तार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर की थी भड़काऊ टिप्पणी

दमोह। मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता राजा पटेरिया को सोमवार सुबह पुलिस ने उनके निवास से गिरफ्तार कर लिया। राजा पटेरिया पर एक सभा को संबोधित करते समय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भड़काऊ टिप्पणी करने के आरोप है। जहां मामले को लेकर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने उन पर एफ आई आर दर्ज करने के निर्देश दिए थे, वही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भी उन पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की थी।
मामले को देखकर राजा पटेरिया द्वारा अपनी टिप्पणी पर माफी मांगते हुए उसका गलत अर्थ निकाले जाने की बात कहते हुए सफाई दी थी बैहरर हाल पन्ना जबलपुर सहित हटा में उनके विरुद्ध एफ आई आर दर्ज होने के बाद उनकी गिरफ्तारी कर ली गई है।

गिरफ्तारी के बाद पुलिस के साथ राजा पटेरिया


वायरल वीडियो से सामने आया मामला

दरअसल राजा पटेरिया का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था जिसमें वह कार्यकर्ताओं से कहते नजर आ रहे हैं यदि संविधान को बचाना है तो मोदी की हत्या करने के लिए तत्पर रहो हालांकि उनके द्वारा तुरंत ही अपनी बात में सुधार करते हुए यह भी कहा गया कि हत्या का मतलब मोदी को हराना है इसके बाद भी उनके द्वारा मोदी पर जाति धर्म और भाषा के आधार पर वार्ड देने के आरोप सभा पर लगाए गए वीडियो वायरल होने के बाद उनका विरोध शुरू हुआ और गृह मंत्रालय द्वारा एफ आई आर के निर्देश के बाद यह कार्यवाही की गई है।
देखें वीडियो..

कांग्रेस ने किया बयान से किनारा

मामले को तूल पकड़ता देख कांग्रेस भी बचाव की स्थिति में आ गई है, जहां पूर्व मुख्यमंत्री कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष इस बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है और बयान की कड़ी निंदा की है इसके अलावा अन्य वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने भी बयान का समर्थन किसी भी स्तर पर ना किए जाने की बात कही है।

जिला भाजपा ने किया प्रदर्शन

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस नेता की टिप्पणी के बाद जिला भाजपा ने भी अपना विरोध जताया है और इसे लेकर भाजपा के जिला स्तर के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कोतवाली पहुंचकर एक ज्ञापन दिया और कांग्रेस नेता पर मामला दर्ज किए जाने की मांग की वह इस दौरान उन्होंने विरोध जताते हुए आंशिक धरना प्रदर्शन भी किया।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular