*नरेंद्र युवराज फुल्हारे ने समर्थकों के साथ जमा किया नाम निर्देशन पत्र*
लांजी।
पंचायत चुनाव के नामांकन प्रकिया संपन्न होने के साथ ही गाँवो में चुनावी चौपाल सजने लगी है, वही चुनावी सरगर्मियां भी तेज होने लगी, गली गली, मोहल्ले मोहल्ले अब चर्चाओं का दौर शुरू हो गया। ऐसे में ग्राम पंचायत सावरी खुर्द के सरपंच पद के लिए इस बार निर्भीक, योग्य, युवा ओर अनुभवी युवा उमीदवार नरेंद्र युवराज फुल्हारे मैदान में उतर चुके है। बदलाव की सोच रखने वाले नरेंद्र युवराज फुल्हारे ने अंतिम दिन 6 जून को समर्थकों के साथ अपना नामांकन पत्र ग्राम पंचायत मनेरी में प्रस्तुत कर दिया है। नरेंद्र एक अच्छे जागरूक व्यक्ति होने से सावरी खुर्द ग्राम पंचायत की जनता के बीच इन दिनों चर्चाओं में हैं। ऐसे में ग्राम पंचायत सावरी खुर्द की जनता नरेंद्र युवराज फुल्हारे पर विश्वास जता कर पंचायत की कमान एक योग्य जागरूक उम्मीदवार के रूप में खड़े नरेंद्र को सौंप सकती है । वही नरेंद्र भी पूरी दमदारी से पंचायत चुनाव में उतर गए है ताकि ग्राम पंचायत के सर्व समाज के लोगो को साथ लेकर पंचायत क्षेत्र मे स्वर्णिम विकास किया जा सकें। अब अगर नरेंद्र के नाम पर सावरी खुर्द की जनता विश्वास जताती है तो निश्चित ही यह ग्राम पंचायत के लोगो के विश्वास पर खरे उतर सकते है। इसी आशा के साथ नरेंद्र ने सरपंच पद के लिए पर्चा दाखिल किया है।