जिला चिकित्सालय में नवजात शिशु की मृत्यु का मामला
एसएनसीयू से 04 स्टाफ नर्स को हटाया गया
जिला चिकित्सालय बालाघाट की नवजात शिशुओं के उपचार की ईकाई एसएनसीयू में अश्विनी नेवारे पति अंशुल नेवारे के नवजात शिशु की 09 जुलाई 2022 की शाम को उपचार के दौरान मृत्यु हो गई है। शिशु के परिजनों द्वारा उपचार में लापरवाही बरतने के आरोपों को कलेक्टर डॉ गिरीश कुमार मिश्रा ने गंभीरता से लेते हुए सिविल सर्जन को इस प्रकरण में दोषी व्यक्तियों पर सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिये है।
सिविल सर्जन डॉ संजय धबड़गांव ने बताया कि 09 जुलाई 2022 को नवजात शिशु की मृत्यु के मामले में एसएनसीयू में कार्यरत स्टाफ नर्स ज्योति पटवार, अनिताराज शरणागत, छाया पारधी, मिन्टी मंजारे को अपने कार्यों में लापरवाही बरतने के कारण एसएनसीयू से पृथक कर दिया गया है और उन्हें अन्य वार्डों में अपना कार्य करने कहा गया है। इस प्रकरण में डॉ ज्योत्सना मेश्राम को भी कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इसके साथ ही निर्देशित किया गया है कि किसी भी शिशु को प्रायवेट अस्पताल में रेफर न किया जाये। यदि किसी शिशु को बेहतर उपचार के लिए रेफर करना हो तो उसे केवल मेडिकल कालेज जबलपुर रेफर करना है वह भी 108 एम्बुलेंस से भेजा जायेगा।