*नवनिर्वाचित सरपंच फोजिया खान के समर्थकों ने निकाला विजय जुलूस*
तिरोडी-ग्राम पंचायत तिरोडी में नवनिर्वाचित युवा सरपंच फोजिया खान को समर्थकों ने भारी बहुमत से विजयी बनाया जहां समर्थकों ने फोजिया खान का जोरदार स्वागत किया वहीं सैकड़ों की संख्या में गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने ग्राम सरकार निर्वाचित हुई फोजिया खान का उत्साह बढ़ाते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की। नवनिर्वाचित सरपंच फोजिया खान ने भी विजय जुलूस में शामिल हो जनता का आशीर्वाद प्राप्त कर भारी मतों से विजय श्री दिलवाने के लिए जनता का आभार माना है
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत तिरोडी में सरपंच पद के लिए 6 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे जिनमें 5 प्रत्याशियों को हार का सामना करना पड़ा और फोजिया खान भारी बहुमत से जीती हैं। फौजिया खान के समर्थन में ग्रामीणों में भारी उत्साह देखा गया बैंड और डीजे की धुन पर बड़ी संख्या में थिरकते ग्रामवासियों ने जुलूस में खुशी का इतिहास ही रच डाला हो।
ग्राम पंचायत तिरोडी इस पंचायत का चुनाव सामान्य चुनाव से कुछ अलग रहता है। इस बार भी काफी प्रयास किए गए पर धनबल के चलते सरपंच पद पर लगा दाव ग्रामीणों ने खारिज कर दिया और बड़ी बढ़त के साथ प्रत्याशी का चयन कर साफ़ कर दिया गांव की सरकार ग्रामीण की मंशा से बनेगी। इसी के चलते विजय जुलूस में बड़ी संख्या में बच्चे, बूढ़े, जवान और महिलाएं घंटो थिरकते रहे। सरपंच पद की जीत पर निकले इस विजय जुलूस की चारों ओर चर्चा है वहीं ग्रामवासियों के निर्णय को भी सभी तरफ सराहा जा रहा है।
तिरोडी से अमित जैन की खबर