सागर/ शिवसेना संगठन ने चैत्र नवरात्र के दौरान चितोरा मार्ग को टोल टैक्स फ्री करने की मांग की है। इस मांग को लेकर शिवसेना के जिला प्रमुख दीपक सिंह लोधी ने कलेक्टर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में उल्लेखित है कि नवरात्र के दौरान हजारों श्रद्धालु रानगिर स्थित मां हरसिद्धि मंदिर दर्शनों के लिए जाते है। रानगिर से पहले पड़ने चितोरा टोल टैक्स नाके पर श्रद्धालुओं से भारी भरकम टैक्स वसूला जाता है जिससे श्रद्धालुओं को काफी असुविधा का सामना करना पडता है। संगठन ने स्थानीय वाहनों को कर से छूट की सुविधा देने की भी मांग की है। शिवसेना संगठन ने कहा कि इस संदर्भ में शिवसैनिक पूर्व में भी प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित करा चुके है लेकिन रानगिर वाली हरसिद्धि मां के भक्तों की मांग पर जिला प्रशासन ने अभी तक ध्यान नहीं दिया। यदि चितोरा टोल नाके पर नवरात्र के दौरान स्थानीय गाडियों को कर में छूट नहीं दी गई तो शिवसैनिक आंदोलन के लिए बाध्य होगे। ज्ञापन सौपने वालों में राज्य उपप्रमुख पप्पू तिवारी, विकास यादव, दीपक सिंह लोधी, हरवंश गिरी गोस्वामी, रवि गुप्ता, देववृत शुक्ला, हेमराज आलू, महादेव प्रसाद दुबे, सचिन जैन, विवेक पटैल, रवि अहिरवार, अजय बुन्देला, अजीत जैन, सहित बडी संख्या में शिवसैनिक उपस्थित थे।