फांसी के फंदे पर मिला नवविवाहित 5 माह की गर्भवती महिला का शव
डेढ़ वर्ष पूर्व हुआ प्रेम विवाह, हत्या या आत्महत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस
क्षेत्र के तिरोड़ी थाना के ग्राम अर्जुनटोला में एक नवविवाहित 5 माह की गर्भवती महिला का शव फांसी के फंदे पर झूलते मिला है. इस हादसे के बाद बुधवार को पूरा दिन गांव में तनाव की स्थिति देखने को मिली. रामसेना सहित स्थानीय ग्रामीणों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया. गांव में तनावपूर्ण स्थिति को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पुलिस और कटंगी तथा तिरोड़ी थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे जिन्होंने मृतक महिला के पति और दो भाईयों को हिरासत में लिया है. जिसके बाद मृतक महिला के शव को पीएम के लिए सरकारी अस्पताल कटंगी लाया गया है. महिला की संदिग्ध हालत में मौत होने के कारण तथा अस्पताल में महिला चिकित्सक और स्वीपर नही होने की वजह से पीएम में करीब 3 घंटे का विलंब हुआ. वहीं महिला की हत्या हुई है या महिला ने आत्महत्या की है इसकी गुत्थी सुलझाने में पुलिस जुट गई है.
यह है पूरा मामला-
प्राप्त जानकारी अनुसार बम्हनी निवासी मानिकचंद शनिचरे की पुत्री सीमा शनिचरे ने करीब डेढ़ वर्ष पूर्व अर्जुनटोला निवासी सलीम शेख से प्रेम विवाह किया था. सलीम शेख के परिजनों का कहना है कि सीमा शनिचरे ने मंगलवार की रात्रि घर पर फांसी लगा ली. वहीं इस बीच सलीम के परिजनों पर महिला के हत्या के आरोप लग रहे है. जिस कारण आज गांव में तनाव की स्थिती देखने को मिली. सलीम की माँ ने बताया कि सीमा गर्भवती थी जो पति-पत्नि के बीच विवाद होने के कारण भोजन नहीं कर रही थी. इसी बात को लेकर सलीम ने सीमा को थप्पड़ मार दिया. सीमा को थप्पड़ मारने पर सलीम का बड़ा भाई नाराज हो गया और इसी को लेकर मंगलवार की रात्रि करीब 11 बजे दोनों भाईयों के बीच झगड़ा हो गया. बड़ा भाई सलीम की तरफ कुल्हाड़ी लेकर दौड़ गया. इसी बीच सीमा ने अपने कमरे में जाकर फांसी लगा ली. सलीम की मां बताती है कि सीमा में कुछ जान बची हुई थी जिस कारण उसने उसे फांसी के फंदे से नीचे उतार लिया. खैर, अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है. महिला के पीएम के बाद स्पष्ट हो पाएगा कि महिला ने फांसी के फंदे पर लटककर आत्महत्या की है
🙏तिरोड़ी से आशीष मडलेकर की रिपोर्ट🙏