ब्रेकिंग न्यूज़ रिपोर्टर दीपक कुमार
नवाबगंज ग्राम गेला टांडा मैं 10 दिन से खराब पड़े ट्रांसफार्मर के कारण पूरा गांव गर्मी से बेहाल जिसको देखने पहुंची आम आदमी पार्टी रोहिलखंड जोन उपाध्यक्ष ए पैनी नजर सामाजिक संस्था के प्रदेश अध्यक्ष एडवोकेट सुनीता गंगवार। 10 दिन पूर्व जिला टांडा का ट्रांसफार्मर खराब हो गया था जिसको लेकर ग्रामीणों ने बिजली विभाग व क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों अधिकारियों को फोन कर कर के परेशान होकर तब उन्होंने संस्था अध्यक्ष से संपर्क किया संस्था अध्यक्ष ने मौके पर जाकर ग्राम की स्थिति को देखा और वहीं से बिजली विभाग के क्षेत्र अधिकारी से फोन पर बात कर ट्रांसफार्मर ना लगने का कारण पूछा और पूछा कि क्यों ग्रामीणों की समस्या को सुना नहीं जा रहा है क्षेत्राधिकारी ने जवाब दिया कि हम भेज रहे हैं जिस पर संस्था अध्यक्ष ने भड़क कर कहा के बिजली विभाग का यह रवैया हमेशा जनता के प्रति इसी तरह से क्यों काम करता है जबकि अगर किसी गरीब का बिजली का बिल ना जमा हो पाए तो बिजली विभाग तुरंत सक्रियता दिखाते हुए बिजली काटने के लिए पूरी टीम के साथ धावा बोल देते हैं लेकिन अगर बिजली खराब हो जाए तो ठीक करने के लिए कभी सक्रियता नहीं दिखाई जाती है संस्था अध्यक्ष ने कहा यदि तत्काल यहां पर ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली का समाधान नहीं किया गया तो अगले दिन ग्रामवासी व संस्था नवाबगंज बिजली विभाग का घेराव करेंगे। पैनी नजर संस्था प्रदेश कोषाध्यक्ष वहीद अहमद, नवाबगंज विधानसभा अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, ग्राम गेला टांडा से महेश पाल, परम सिंह, टीकाराम,सोनू,सुरेश, पूरनलाल आदि लोग शामिल हुए।