*नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु सरस्वती शिशु मंदिर लांजी में छात्रों के लिए बनाया गया परीक्षा केंद्र*
सरस्वती शिशु मंदिर लांजी में नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु 30 अप्रैल को 10:30 बजे से कुल 348 छात्रों के लिए परीक्षा केंद्र बनाया गया है प्राचार्य ने सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को प्रवेश पत्र सहित समय पर उपस्थित होने की अपील की है
इसी प्रकार माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड हाईस्कूल परीक्षा में कक्षा दसवीं से साहिल सातपुते ने 93% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया साथ ही दिशा तुरकर, काजल घोंगड़े, अदिति पटले, टोकेंद्र भाग्यश्री बापुरे भी 81% से अधिक अंक प्राप्त किए इस प्रकार 20 छात्रों ने प्रथम श्रेणी में हाईस्कूल परीक्षा उत्तीर्ण की
कक्षा बारहवीं का चारों संकाय का कुल प्रतिशत 75% रहा जिसमें कला संकाय में अक्षय मेश्राम विज्ञान संकाय में आयुषी पांडे गणित संकाय में देवेंद्र चंद्रवंशी और कृषि संकाय में शिवम मेश्राम ने कक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त किया सभी भैया बहनों को विद्यालय की संचालन समिति कोटेश्वर ज्ञानपीठ समिति लाल जी के सम्मानीय सदस्यों ने उज्जवल भविष्य की मंगलकामनाएं प्रेषित की
*नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा हेतु सरस्वती शिशु मंदिर लांजी में छात्रों के लिए बनाया गया परीक्षा केंद्र*
RELATED ARTICLES