नव निर्वाचित सरपंच की मौत से पूरे क्षेत्र शोक में डूबा
===============
बालाघाट जिले के उकवा में हाल ही में हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अनेक प्रत्याशियों ने अपने भाग्य को आजमाया और किसी ने सफलता तो किसी ने असफलता प्राप्त की, और कुछ लोगो ने पहले ही प्रयास में रिकार्ड मतों से जीत दर्ज की, ऐसे ही प्रथम बार अपना भाग्य आजमाई उकवा की नव निर्वाचित सरपंच पिंकी गोकुल छत्रीया जिस पर पूरे उकवा नगर की जनता से सबसे अधिक विश्वास जताया और रिकॉर्ड मतों से विजय दिलवा कर उकवा जैसे सबसे बड़ी पंचायत का दायित्व सौपा, परंतु भाग्य को शायद कुछ और ही मंजूर था, या इस ग्राम की सेवा का सौभाग्य उनकी तकदीर में नही लिखा था, और एक दिन पूर्व ही ग्राम पंचायत में पहली बैठक लेकर नगर विकास के लिए अनेक योजना बनाने वाली उकवा सरपंच ग्राम सभा के दूसरे दिन ही मध्य रात्रि में तबियत खराब हुई और अचानक हृदय गति रुकने के कारण अति अल्प समय में उनका परलोक गमन हो गया, इतनी कम आयु में ग्राम सरपंच बनी पिंकी के मृत्यु की खबर चंद समय में ही पूरे क्षेत्र में आग की तरह फैली और देखते ही देखते उनके चाहने वाले का घर में ताता लग गया , और उनके समर्थक और परिजन उनके निवास में पहुंच अपनी शोक संवेदना प्रकट की, सभीं की कल्पना से परे इतने कम समय में ग्राम प्रधान का जाना लोगो में अनेक तरह से चर्चा का विषय बना रहा है ,उनके मृत्यु की खबर पता चलते ही क्षेत्रीय विधायक संजय उइके पूर्व जनपद अध्यक्ष शुशीला सरोते, जिला पंचायत सदस्य दल सिंग पंद्रे आदि जनप्रतिनिधि भी उनके निवास पर पहुंच अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की, ज्ञात हो की पिंकी छ्त्रीया का व्यवहार अति मधुर और बहुत ही मिलनसार था, और उनके सरल और सौम्य व्यवहार के कारण ही लोगो ने उन्हें अपना आशीर्वाद प्रदान कर उन्हे उकवा ग्राम का प्रधान चुना था ,और आज उनके अचानक इस मृत्यु की खबर ने पूरे ग्राम के लोगो को झंकोर कर रख दिया और सैकड़ों नम आंखों ने नव निर्वाचित सरपंच को स्थानीय मोक्षधाम में अंतिम बिदाई दी, इस अवसर पर ग्राम के अनेक गणमान्य नागरिक ,ग्राम पंचायत के समस्त पंच ,उप सरपंच शिवशंकर तिवारी,सचिव भजन वल्के, समाजसेवी जेम्स बारीक,चौकी प्रभारी अर्जुन सेमलिया,उकवा उच्चतर माध्यमिक शाला बालक एवं बालिका का संपूर्ण स्टाफ, महिला बाल विकास विभाग के आंगन बाड़ी कार्यकर्ता,आस पास ग्रामों के अनेक सरपंच और जनपद सदस्य, मायल कामगार संगठन के सचिव विनय तांडी,पूर्व सरपंच अशोक उइके, छैय्यालाल पटले अध्यक्ष उकवा मंडल, समस्त कार्यकर्ता,उकवा कांग्रेस मंडल, दुर्गा समिति अध्यक्ष मनोज अग्रवाल ,पत्रकार,आदि अनेक लोग उपस्थित थे।