#नशामुक्ति के लिए चलाया जन चेतना अभियान#
मंडला-: समाज में व्याप्त बुराईयों से निजात पाने के लिए कलेक्टर महोदय श्रीमती हर्षिका सिंह के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन, म.प्र.जन अभियान परिषद एवं स्वंयसेवी संस्थाओं के सहयोग से मां नर्मदा के तट रपटा घाट मे नशामुक्त समाज का निर्माण करने के उद्देश्य से कलेक्टर महोदय श्रीमती हर्षिका सिंह द्वारा उपस्थित जन सामुदाय को नशा मुक्ति की शपथ दिलाई गई,एवं नशामुक्ति के लिए प्रचार प्रसार करने हेतु कलेक्टर महोदय द्वारा स्वंय सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि एवं जन समुदाय से अपील की।
इस दौरान पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री नरेश कछवाहा,अपर कलेक्टर श्रीमती मीना मसराम, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी एस.एस.मरावी,एडिशनल एसपी मंडला, एसडीओपी पुलिस श्री अश्विनी कुमार ,जिला समन्वयक श्री राजेन्द्र चौधरी म.प्र.जन अभियान परिषद, विकास खंड समन्वयक मंडला संतोष कुमार झारिया,
स्वंयसेवी संस्थाओं से कार्ड संस्था के जिला समन्वयक लोकेश उपमन्यु, पंकज चौरसिया, इनर वाईस सोसाइटी के प्रतिनिधि गण, महिषमति एकल नारी अधिकार मंच की अध्यक्ष श्रीमती दीपा श्रीवास,नवाकुंर संस्थाओं के सदस्य, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति के सदस्य,परामर्श दाता श्रीमती रागनी हरदाहा, सी.एम.सी.एल.डी.पी.के छात्र-छात्राओं की उपस्थिति रही।