नहर बंद होने से सूखने लगी रबी की फसल
सुशील उचबगले की रिपोर्ट
गोरेघाट/तिरोड़ी
पठार अंचल के ग्राम गोरेघाट तथा आसपास के गांव में इन दिनों छोटी नहर बंद होने से किसानों की रबी की फसल सूखने की कगार पर है जबकि बड़ी नहर तो चालू है मगर छोटी नहर को बंद कर दिया है जिससे हजारों एकड़ फसल अब सूखने लगी है अब गर्मी के अचानक बढ़ जाने से पानी की डिमांड बढ़ गई है और अब अधिक पानी लग रहा है किसानों की माने तो अगर एक दो दिन में पानी नहीं मिला तो फसल सुख जाएगी। वर्तमान में धान गर्भ में आ चुकी है और इस समय अधिक पानी की आवश्यकता होती है और जब अधिक पानी लग रहा है तब ही नहर बंद हो गई है जिससे धान की फसल सूखने लगी है। किसानों की माने तो इस वर्ष अच्छी फसल होने के आसार है और पानी से धान सुख जाएगी तो सारी मेहनत पर पानी फिर जाएगा।