HomeMost Popularनहीं मिला बीमा लाभ भटक रहा परिवार

नहीं मिला बीमा लाभ भटक रहा परिवार

नहीं मिला बीमा लाभ भटक रहा परिवार

गोरेघाट तिरोड़ी
पठार क्षेत्र के तिरोड़ी तहसील के ग्राम गोरेघाट का मामला सामने आया है विगत तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके परिवार को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महकेपार तहसील तिरोड़ी जो कि करीब 12 गांव के खाते इस बैंक में है इन बारह गांव में एकमात्र बैंक पठार क्षेत्र में है जिसमें सभी ग्रामीण जन इसी बैंक से लेन देन करते है। ग्राम गोरेघाट निवासी विठ्ठल ज्ञानीराम बागड़े का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महकेपार में था जिसका पैसा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो कि प्रति वर्ष 330 रु राशि बैंक द्वारा खाते से ली जाती थी। विठ्ठल ज्ञानीराम बागड़े का देहांत 31/10/2022 को हो चुका जिसमे परिवार में विठ्ठल बागड़े की पत्नी पंचफुला बागड़े ने मृत्यु पश्चात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महकेपार में सारे कागज एक बार नहीं दो दो बार जमा कर दिए गए और कई बार इस बैंक के चक्कर लगाए मगर हर बार शाखा प्रबंधक द्वारा आज तक आश्वासन ही मिलते रहा । ज्ञात हो कि गोरेघाट से महकेपार की दूरी 15 किलो मीटर है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की राशि 3 माह के भीतर मिल जाती है मगर तीन साल बीतने के बात भी बागड़े परिवार को उक्त राशि नहीं मिलने से पंचफुला बहुत परेशान है परिवार में पंचफुला का एक पुत्र देवेंद्र है जो अभी कम उम्र का होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमा राशि मिलने में समय लगता है मगर इतना समय लगना समझ से परे है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular