नहीं मिला बीमा लाभ भटक रहा परिवार
गोरेघाट तिरोड़ी
पठार क्षेत्र के तिरोड़ी तहसील के ग्राम गोरेघाट का मामला सामने आया है विगत तीन वर्ष बीत जाने के बाद भी उनके परिवार को अब तक लाभ नहीं मिल पाया है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महकेपार तहसील तिरोड़ी जो कि करीब 12 गांव के खाते इस बैंक में है इन बारह गांव में एकमात्र बैंक पठार क्षेत्र में है जिसमें सभी ग्रामीण जन इसी बैंक से लेन देन करते है। ग्राम गोरेघाट निवासी विठ्ठल ज्ञानीराम बागड़े का खाता सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महकेपार में था जिसका पैसा प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना जो कि प्रति वर्ष 330 रु राशि बैंक द्वारा खाते से ली जाती थी। विठ्ठल ज्ञानीराम बागड़े का देहांत 31/10/2022 को हो चुका जिसमे परिवार में विठ्ठल बागड़े की पत्नी पंचफुला बागड़े ने मृत्यु पश्चात सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया महकेपार में सारे कागज एक बार नहीं दो दो बार जमा कर दिए गए और कई बार इस बैंक के चक्कर लगाए मगर हर बार शाखा प्रबंधक द्वारा आज तक आश्वासन ही मिलते रहा । ज्ञात हो कि गोरेघाट से महकेपार की दूरी 15 किलो मीटर है जबकि प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा की राशि 3 माह के भीतर मिल जाती है मगर तीन साल बीतने के बात भी बागड़े परिवार को उक्त राशि नहीं मिलने से पंचफुला बहुत परेशान है परिवार में पंचफुला का एक पुत्र देवेंद्र है जो अभी कम उम्र का होने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बैंक से प्राप्त जानकारी के अनुसार बीमा राशि मिलने में समय लगता है मगर इतना समय लगना समझ से परे है।