HomeMost Popularनही सुधरी स्कूल की सड़क हुए और बुरे हाल

नही सुधरी स्कूल की सड़क हुए और बुरे हाल

नही सुधरी स्कूल की सड़क हुए और बुरे हाल

देश का भविष्य खतरे में

सुशील उचबगले की रिपोर्ट 

गोरेघाट/तिरोड़ी 

पठार क्षेत्र की ग्राम पंचायत गोरेघाट के शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल गोरेघाट की जाने वाली सड़क का बहुत बुरा हाल हो गया है जिससे बच्चे तथा शिक्षकों का आना जाना मुश्किल हो गया है। ज्ञात हो की कुछ दिन पहले अत्यधिक बारिश के चलते शासकीय हायर सेकंडरी स्कूल जाने वाली सड़क जो की मुख्य मार्ग से लगभग 700 मीटर है और करीब 300 मीटर ग्राम पंचायत द्वारा सीमेंट रोड लगभग 10 साल पहले बनाई गई थी और बची रोड सांसद श्री ढालसिंग बिसेन ने आश्वासन दिया था की मैं अपने फंड से इस रोड को बनाऊंगा मगर बीते कार्यकाल में यह सड़क नही बन पाई। ज्ञात हो की इस सड़क किसान और स्कूल वाले बच्चे शिक्षक और प्री मैट्रिक आदिवासी कन्या छात्रावास के बच्चे इसी सड़क से आना जाना करते है अगर रात में छात्रावास में रहने वाले बच्ची की तबियत खराब हो जाए तो वो गोरेघाट हॉस्पिटल तक नही पहुंच सकते। अत्यधिक वर्षा के कारण इस मार्ग में बड़ी खाई पड़ गई थी जिससे आवागमन पूरी तरह से बंद था।लेकिन ग्राम पंचायत सरपंच द्वारा इस खाई को पाइप डालकर बुझाने की कोशिश की गई मगर इससे और भी कीचड़ बड़ गया और आने जाने वाले को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।ग्रामीणों ने इस जगह पर मुरम डालने की बात सरपंच से की मगर बारिश के कारण मुरम आना संभव नही है जिसके चलते पंचायत सरपंच द्वारा पाइप डालकर उसमें जंगल की लकड़ी डालकर उसी मिट्टी को डालकर महज मन बहलाने जैसे काम कर दिया गया मगर समस्या सुधारने की बजाय समस्या और बड़ गई।

विधायक ने दिया था आश्वासन 

ग्रामीणों ने छेत्रिय विधायक श्री गौरव सिंह पारधी जी से इस समस्या के बारे में बताया गया और इस जगह में बदरी डलवाने की बात कही गई मगर सप्ताह बीत जाने पर भी समस्या का समाधान नहीं हो पाया और अब पता नही कब तक ये देश का भविष्य कहे जाने वाले बच्चे कब तक इस समस्या से जूझते है और कब जन प्रतिनिधि इस समस्या से निजात निकालते है।

RELATED ARTICLES

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular