बरेली
नादानी का प्यार बना जानलेवा 40 बार कॉल करने पर प्रेमी ने नहीं उठाई कॉल जान देकर प्रेमिका को चुकानी पड़ी प्यार की कीमत
बरेली में में की गई नादानी इतनी भारी पड़ गई लड़की को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ी क्रीमी ने चिट्ठी की प्रेमिका अपनी फोटो भेजें प्रेमिका के इंकार करने पर प्रेमी ने जान देने की धमकी देकर फोन काट दिया प्रेमिका 40 बार कॉल किया और जब प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो कुछ अनहोनी की आशंका से लड़की डरी लड़की खुद जहर पी गईं फिलहाल लड़की दम तोड़ चुकी है बैंक में काम करने वाला प्रेमी फरार बताया जा रहा है पुलिस मामले की जांच कर रही है मामला बरेली के इज्जत नगर थाना क्षेत्र आलोक नगर का है सरकारी कर्मचारी की बेटी ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली है यह मामला नादान प्रेम मे रूठने मनाने से लेकर जान देने की धमकी से लेकर जान देने तक चला गया दरअसल बरेली में मंडी में काम करने वाले एक शख्स की बेटी बरेली कॉलेज की छात्रा थी उसकी बातचीत एक राष्ट्रीय बैंक के एक कर्मचारी से होती थी दोनों अक्सर घंटों व्हाट्सएप पर चैट करते थे
बरेली से संवाददाता शाहिद अंसारी की रिपोर्ट